टीकमगढ़। एक सड़क हादसे में जिले के नामी तीन व्यापारियों की मौत हो गई. यह व्यापारी किसी काम से ललितपुर जिले के मड़ावरा गए थे. जहां पर यह दुर्घटना के शिकार हो गए.
टीकमगढ़ के मुस्लिम समाज के प्रतिष्टित व्यक्ति अब्दुल रज्जाक के छोटे भाई गुड्डू मलिक अपने साथियों के साथ किसी काम से ललितपुर उत्तरप्रदेश के मड़ावरा गए हुए थे. उनके साथ सफारी गाड़ी में गल्ला व्यापारी कल्लू मोगना जो नदीश्वर कॉलोनी में रहते थे. विमल जेन गल्ला व्यापारी का भतीजा मोनू यह तीनों एक साथ बीती शाम मड़ावरा से लौट रहे थे. सादुमल गांव के पास इनकी गाड़ी तेज गति में थी. अचानक मोड़ पर यह लोग उसको कंट्रोल नहीं कर सके तो एक पेड़ में जा टकराई.
जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इन तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गई. इस बड़ी घटना की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने सभी को अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पेड़ से टक्कर काफी जोरदार हुई थी. जिस कारण इन तीनों ने दम तोड़ दिया था. इन सभी के पोस्टमॉर्टम ललितपुर जिला अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए.