ETV Bharat / state

दो दिनों से नदी में फंसे थे मछुआरे, होमगार्ड्स की टीम ने किया रेस्क्यू - three fisherman were rescued

जिले के भानुपुरा गांव में दो दिनों से नदी में फंसे 3 नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला.

नदी में फंसे थे मछुआरे
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 2:04 PM IST

टीकमगढ़। जिले के कुडिला पुलिस थाना क्षेत्र के भानुपुरा गांव में दो दिनों पहले मछली मारने गए तीन नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने धसान नदी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला है.
ये तीनों धसान नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन शाम ढलते ही बांन सुजारा डैम से पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते तीनों नाबालिग मछुआरे नदी में फंस गए.

होमगार्ड्स की टीम ने फंसे हुए मछुआरों को किया रेस्क्यू
फंसे हुए मछुआरों की सूचना मिलते ही टीकमगढ़ एसपी एमएल चौरसिया और बल्देवगढ़ एसडीएम विकास आनंद मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उन्हें उस दिन नहीं निकाला जा सका था. बाद में पानी थोड़ा कम होने पर होमगार्ड्स की टीम ने तीनों फंसे हुए नाबालिग मछुआरों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. बता दें कि एसपी एमएल चौरसिया ने पहले ही नदी में नहीं जाने की हिदायत दी थी, क्योंकि बांध से पानी छोड़ा जाना था, लेकिन फिर भी लोग जान की परवाह किए बगैर नदी पार कर रहे हैं. बहरहाल तीनों नाबालिग मछुआरों जगदीश रैकवार, गणेश रैकवार और नीरज रैकवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है.गौरतलब है कि धसान, जामुनी नदी और जमडार नदी इन दिनों उफान पर है, लिहाजा इसके आसपास रहने वाले मछुआरों को नदी में नहीं जाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

टीकमगढ़। जिले के कुडिला पुलिस थाना क्षेत्र के भानुपुरा गांव में दो दिनों पहले मछली मारने गए तीन नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने धसान नदी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला है.
ये तीनों धसान नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन शाम ढलते ही बांन सुजारा डैम से पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते तीनों नाबालिग मछुआरे नदी में फंस गए.

होमगार्ड्स की टीम ने फंसे हुए मछुआरों को किया रेस्क्यू
फंसे हुए मछुआरों की सूचना मिलते ही टीकमगढ़ एसपी एमएल चौरसिया और बल्देवगढ़ एसडीएम विकास आनंद मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उन्हें उस दिन नहीं निकाला जा सका था. बाद में पानी थोड़ा कम होने पर होमगार्ड्स की टीम ने तीनों फंसे हुए नाबालिग मछुआरों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. बता दें कि एसपी एमएल चौरसिया ने पहले ही नदी में नहीं जाने की हिदायत दी थी, क्योंकि बांध से पानी छोड़ा जाना था, लेकिन फिर भी लोग जान की परवाह किए बगैर नदी पार कर रहे हैं. बहरहाल तीनों नाबालिग मछुआरों जगदीश रैकवार, गणेश रैकवार और नीरज रैकवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है.गौरतलब है कि धसान, जामुनी नदी और जमडार नदी इन दिनों उफान पर है, लिहाजा इसके आसपास रहने वाले मछुआरों को नदी में नहीं जाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में धसान नदी में फंसे 3 मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू ओप्रेसन कर सुरक्षित निकाला गयाBody:वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में 2 दिन से मछली मारने गए 3 मछुआरो बच्चो को आज तड़के 3 बजे धसान नदी से रेस्क्यू ओप्रेसन कर सुरक्षित निकाला गया दरअसल टीकमंगढ़ जिले के कुडिला पुलिस थाने के भानुपुरा गांव के 3 बच्चे जगदीश रैकवार,गणेश रैकवार,ओर नीरज रैकवार परशो अपने गांव से धसान नदी के उस पर मछ्ली मारने गए थे तव धसान नदी में पानी काफी कम था और यह तीनों नदी के उस पर टापू पर मछली का शिकार करने चले गए लेकिन जैसे ही शाम को यह लौटने को हुए तो धसान नदी में अचानक बाढ़ के हालात बन गए क्योकि बाँन सुजारा डेम से पानी छोड़ा गया था जिस कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था जिस कारण यह तीनों नदी में फस गए थे कल दिन में काफी मसक्कत करने के वाद भी इनको नही निकाला जा सका लेकिन रात 9 बजे के बाद से नदी में पानी का स्तर कम होने लगा और होमगार्डस की टीम ने इन तीनो बच्चो को रात 3 बजे रेस्क्यू ओप्रेसन कर सुरक्षित निकाला जा सका हालांकि कल इनके फसे होने की सूचना पर टीकमंगढ़ एस पी एम एल चौरसिया ओर बल्देवगढ़ एस डी एम विकास आनंद भी मौके पर गए थे लेकिन पानी का वहाव तेज होने पर इन को नही निकाला जा सका थाConclusion:टीकमंगढ़ पुलिस अधीक्षक चौरसिया जी ने पहिले ही नदियों के आस पास के लोगो को अलर्ट किया था कि बाढ़ के समय नदियों के उस पर न जावे ओर बिसेसकर धसान नदी और जामुनी नदी और जमडार नही के आस पास निवास करने बालो ओर मछुआरो को बिसेस अलर्ट किया था लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नही फिर मुसीवत में फस जाते है लेकिन रात 3 बजे होमगार्डस की टीम ने वोट के सहारे सभी 3 बच्चो को सुरक्षित निकाल लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.