टीकमगढ़। जिले के कुडिला पुलिस थाना क्षेत्र के भानुपुरा गांव में दो दिनों पहले मछली मारने गए तीन नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने धसान नदी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला है.
ये तीनों धसान नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन शाम ढलते ही बांन सुजारा डैम से पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते तीनों नाबालिग मछुआरे नदी में फंस गए.
दो दिनों से नदी में फंसे थे मछुआरे, होमगार्ड्स की टीम ने किया रेस्क्यू
जिले के भानुपुरा गांव में दो दिनों से नदी में फंसे 3 नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला.
नदी में फंसे थे मछुआरे
टीकमगढ़। जिले के कुडिला पुलिस थाना क्षेत्र के भानुपुरा गांव में दो दिनों पहले मछली मारने गए तीन नाबालिग मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने धसान नदी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला है.
ये तीनों धसान नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन शाम ढलते ही बांन सुजारा डैम से पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते तीनों नाबालिग मछुआरे नदी में फंस गए.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में धसान नदी में फंसे 3 मछुआरों को होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू ओप्रेसन कर सुरक्षित निकाला गयाBody:वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में 2 दिन से मछली मारने गए 3 मछुआरो बच्चो को आज तड़के 3 बजे धसान नदी से रेस्क्यू ओप्रेसन कर सुरक्षित निकाला गया दरअसल टीकमंगढ़ जिले के कुडिला पुलिस थाने के भानुपुरा गांव के 3 बच्चे जगदीश रैकवार,गणेश रैकवार,ओर नीरज रैकवार परशो अपने गांव से धसान नदी के उस पर मछ्ली मारने गए थे तव धसान नदी में पानी काफी कम था और यह तीनों नदी के उस पर टापू पर मछली का शिकार करने चले गए लेकिन जैसे ही शाम को यह लौटने को हुए तो धसान नदी में अचानक बाढ़ के हालात बन गए क्योकि बाँन सुजारा डेम से पानी छोड़ा गया था जिस कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था जिस कारण यह तीनों नदी में फस गए थे कल दिन में काफी मसक्कत करने के वाद भी इनको नही निकाला जा सका लेकिन रात 9 बजे के बाद से नदी में पानी का स्तर कम होने लगा और होमगार्डस की टीम ने इन तीनो बच्चो को रात 3 बजे रेस्क्यू ओप्रेसन कर सुरक्षित निकाला जा सका हालांकि कल इनके फसे होने की सूचना पर टीकमंगढ़ एस पी एम एल चौरसिया ओर बल्देवगढ़ एस डी एम विकास आनंद भी मौके पर गए थे लेकिन पानी का वहाव तेज होने पर इन को नही निकाला जा सका थाConclusion:टीकमंगढ़ पुलिस अधीक्षक चौरसिया जी ने पहिले ही नदियों के आस पास के लोगो को अलर्ट किया था कि बाढ़ के समय नदियों के उस पर न जावे ओर बिसेसकर धसान नदी और जामुनी नदी और जमडार नही के आस पास निवास करने बालो ओर मछुआरो को बिसेस अलर्ट किया था लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नही फिर मुसीवत में फस जाते है लेकिन रात 3 बजे होमगार्डस की टीम ने वोट के सहारे सभी 3 बच्चो को सुरक्षित निकाल लिया