टीकमगढ़। जिले में एक और मजदूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद उसे टीकमगढ़ क्वारंटाइन सेंटर से हटाकर डॉक्टरों की निगरानी में बलदेवगढ़ में आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही उसके परिवार के 5 लोग, जिसमें उसकी पत्नी, दो बच्चे और दो अन्य सदस्यों को कुंडेश्वर में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
कोरोना पॉजिटिव मजदूर गोविंद मोहनगढ़ तहसील के इक्वालपुरा गांव का रहने वाला है. जो काफी सालों से अपने परिवार के साथ देवास में मजदूरी करता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपने परिवार के साथ पैदल और ट्रकों के माध्यम से 2 मई टीकमगढ़ पहुंचा था. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उसे उसके गांव नहीं जाने दिया गया था. इस दौरान उसे शहर में ही आयुष भवन में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं इसके बाद उसका गोविंद और उसके परिवार के दो अन्य लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट में गोविंद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि उसकी पत्नी और दो अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं गोविंद के बच्चों के सैंपल आज जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहै है.
जिले में कोरोना का संक्रमण बाहर से लौटे मजदूरों में ही पाया जा रहा है. इस तरह अभी तक 3 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पहला पॉजिटिव मरीज 14 अप्रैल को मिला था, जो लमेरा गांव का रहने वाला है और इंदौर से आया था. वहीं दूसरा मरीज जितेंद्र भी अपने साथियों के साथ इंदौर से साइकिल से आया था. जो कि आहार गांव का रहने वाला है. इन दोनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनो गांवों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था. इसके साथ ही उन्हें बलदेवगढ़ में आइसोलेट किया गया था.