टीकमगढ़। कोविड-19 की जंग में डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी आधी-अधूरी तैयार के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं. जिले के अधिकतर पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्थाई सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं. टीकमगढ़ में सुरक्षा के लिहाज से कई जगहों पर नाके बनाए गए हैं. जहां पुलिसकर्मी दिन रात अपना काम कर रहे हैं. लेकिन पुलिसकर्मियों के पास हाथ के ग्लब्स नहीं हैं. जिससे पुलिसकर्मियों को संक्रमित रहने का हमेशा भय रहता है.
पुलिसकर्मी के मुताबिक बॉर्डरों पर ड्यूटी करने के दौरान संक्रमण का डर बना रहता है क्योंकि संक्रमण हाथ के जरिए ही शरीर में पहुंचता है. टीकमगढ़ में 250 से ज्यादा नाकों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके बावजूद इनके पास ग्लब्स नहीं है. इसके बाद भी पुलिस के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.