ETV Bharat / state

नगरपालिका की बैठक में विधायक पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - टीकमगढ़ न्यूज

नगरपालिका भवन में परिषद की बैठक में टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी और उनकी पत्नी लक्ष्मीगिरी के ऊपर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक पर हुआ जानलेवा हमला
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 11:17 PM IST

टीकमगढ़। नगरपालिका भवन में परिषद की बैठक में आज विधायक के ऊपर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई. ये हमला नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने किया. ये बैठक नगरपालिका भवन में विकास कार्यों को लेकर रखी गई थी.

नगरपालिका की बैठक में विधायक पर जानलेवा हमला

इस दौरान विधायक राकेश गिरी अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी नगरपालिक अध्यक्ष के साथ बैठक में मौजूद थे, लेकिन अचानक नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने विधायक को पत्नी समेत गाली देते हुए पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद उनके गार्डों ने पकड़कर बाहर किया.

इस पर विधायक राकेश गिरी ने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या करवाने का ये प्रयास था, गार्डों के न होने पर ये पेट्रोल डालकर मुझे ओर मेरी पत्नी को जला देता.

इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुरेश शेजवाल का कहना है कि, मामला दर्ज कर लिया गया है. और घटना की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी रामकुमार बिलगैया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक आवेदन नगरपालिका के सीएमओ ने भी दिया है.

टीकमगढ़। नगरपालिका भवन में परिषद की बैठक में आज विधायक के ऊपर हमला होने से अफरा-तफरी मच गई. ये हमला नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने किया. ये बैठक नगरपालिका भवन में विकास कार्यों को लेकर रखी गई थी.

नगरपालिका की बैठक में विधायक पर जानलेवा हमला

इस दौरान विधायक राकेश गिरी अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी नगरपालिक अध्यक्ष के साथ बैठक में मौजूद थे, लेकिन अचानक नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया ने विधायक को पत्नी समेत गाली देते हुए पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद उनके गार्डों ने पकड़कर बाहर किया.

इस पर विधायक राकेश गिरी ने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या करवाने का ये प्रयास था, गार्डों के न होने पर ये पेट्रोल डालकर मुझे ओर मेरी पत्नी को जला देता.

इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुरेश शेजवाल का कहना है कि, मामला दर्ज कर लिया गया है. और घटना की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी रामकुमार बिलगैया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक आवेदन नगरपालिका के सीएमओ ने भी दिया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में आज नगरपालिका परिषद की बैठक में एक भृत्य पर लगाया टीकमगढ विधायक ने हमला करने का लगाया आरोप पुलिस दर्ज करवाई शिकायत


Body:वाईट /01 राकेश गिरी विद्यायक टीकमगढ

वाईट /02 सुरेश शेजवाल एस डी ओ पी टीकमगढ़

वाइस ओबर / आज नगरपालिका परिषद की बैठक नगरपालिका भवन में रखी गई थी जो विकास कार्यो को लेकर परिषद के भवन में चल रही थी जिस दौरान टीकमगढ विधायक पर हमला करने की घटना घटी टीकमगढ विधायक राकेश गिरी ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी लक्ष्मी गिरी जो नगरपालिका परिषद की अध्य्क्ष है !और आज बिसेस मीटिंग चल रही थी जिसमे सभी पार्षद भी मौजूद थे लेकिन तभी अचानक नगरपालिका का भृत्य रामकिशोर बिलगैया आया और राकेश गिरी ओर उनकी पत्नी को गाली देते हुए बिद्यायक और उनकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया लेकिन विधायक का कहना रहा कि उनके गार्डों ने उसको पकड़कर बाहर किया लेकिन फिर भी पेट्रोल के छीटे उनपर ओर उनकी पत्नी पर गिरे जिसकी शिकायत विधायक ने देहात पुलिस थाने में की गई है !


Conclusion:टीकमगढ विधायक का कहना रहा कि मेरी राजनीतिक हत्या करवाने का यह प्रयास था यदि गार्डों ने नही पकड़ा होता तो यह पेट्रोल डालकर मुझे ओर मेरी पत्नी को जला देता वही इस घटना की जांच कर रहै पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुरेश शेजवाल का कहना रहा कि की विधायक जी ने आबेदन दिया है !उसकी जांच की जा रही है !जांच उपरांत ही आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जावेगी ओर वही उनका कहना रहा कि एक आबेदन नगरपालिका के सी एम ओ ने भी दिया है !नगरपरिषद की मीटिंग के दोरान रामकुमार बिलगैया आया और उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर हंगामा किया और शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्य की जिसकी भी जांच जारी है !इस घटना के वाद से नगरपालिका की अध्य्क्ष लक्ष्मी गिरी जी ड्री शहमी हुई है !वही विधायक भी काफी भयभीत है !इस घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है !और पुलिस ने आरोपी रामकुमार बिलगैया को गिरफ्तार कर लिया है !हालांकि रामकुमार बिलगैया आरोपी पन्ना नगरपालिका में भृत्य के पद पर पदस्थ है !यह पहिले टीकमगढ नगरपालिका में पदस्थ था आज की इस घटना से पूरे टीकमगढ शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है !कि विधायक और उनकी पत्नी पर सरेआम पेट्रोल डालकर जलाने का दुस्साहस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.