टीकमगढ़। शहर की जमीन के नामांतरण को लेकर टीकमगढ़ तहसीलदार ने सफाई देते हुए कहा कि शहर और उसके आसपास ग्राम पंचायतों में जिन जमीनों के नामांतरण किये गए हैं. वो सारी जमीनें भू- स्वामित्व की हैं. उन जमीनों से सरकार का कोई लेना- देना नहीं है. जिन खसरों की जमीनों के नामान्तरण किये गए हैं, वो लोगों के स्वामित्व की हैं.
तहसीलदार अनिल तलैया ने बताया कि रिकॉर्ड के आधार पर जमीन सरकारी नहीं है. बल्कि भू-स्वामित्वों की जमीन है. तहसीलदार ने कहा कि जमीनों का नामांतरण कराना हमारा काम ही हैं. साथ ही तहसीलदार ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें ये कहा गया है कि कुछ अधिकारी सांठगांठ कर सरकारी जमीनों का नामांतरण कर रहे हैं.
क्या है मामला
कुछ स्थानीय समाचार पत्रों ने नामांतरण को लेकर खबर छापी थी कि भू-स्वामित्वों की जमीनों की जगह सरकारी जमीन का अवैध तरीके से नामांतरण किया जा रहा है. इसके अलावा अधिकारियों की भी मिली भगत से तहसीलदार, सरकारी भूमि का नामांतरण कर रहे हैं. इन खबरों को तहसीलदार ने निराधार बताते हुए कहा कि, कहीं भी कोई जमीन खाली नहीं पड़ी है, सभी पर लोगों का स्वामित्व है.