टीकमगढ़। जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है, जिसका जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है. साथ ही मरीज की सुरक्षा के लिए बाहर गार्ड भी तैनात किए गए हैं, ताकि वो किसी से मिल न सके. वहीं अस्पताल स्टाफ को मास्क उपलब्ध कराया गया है. जिससे किसी प्रकार का संक्रमण न फैले.
संदिग्ध युवक जिले के बुढ़ेरा गांव का रहने वाला है. जो दिल्ली में मजदूरी करता था, बीमार होने के बाद वह वापस गांव आया था. घर पहुंचने के बाद उसे तेज बुखार, सर्दी-खांसी और गले में समस्या होने लगी थी. जिसके बाद उसे बड़ागांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में युवक में कोरना वायरस के लक्षण दिखने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
वहीं संदिग्ध युवक की जांच के लिए उसके खून के सैंपल को ICMR जबलपुर भेजा गया है, जहां से अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे युवक में कोरोना वायरस होने की पुष्टि नहीं हो सके.