ETV Bharat / state

भारतीय डाक विभाग की सुकन्या योजना का हुआ शुभारंभ - कलेक्टर हरिष्का सिंह

टीकमगढ़ में कलेक्टर भारतीय डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि खाता योजना का शुभारंभ किया.

Sukanya Samriddhi Khata Yojna launched
सुकन्या समृद्धि खाता योजना का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:00 PM IST

टीकमगढ़। भारतीय डाक विभाग ने बेटियों को पढ़ाने और बढ़ाने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता योजना लागू की है. इस योजना का शुभारंभ कलेक्टर हरिष्का सिंह ने किया. इस दौरान कलेक्टर ने योजना को जिले में पूरी तरह से लागू करने की बात कही. जिससे की हजारों बेटियों को लाभ मिल सकेगा.

सुकन्या समृद्धि खाता योजना का शुभारंभ

कलेक्टर ने बताया कि इस योजना में 10 साल तक की बेटियों को जोड़ा जाएगा. जिससे 250 रुपये में पोस्टऑफिस में बेटियों के नाम से खाता खोला जाएगा. 18 साल होने पर बेटियों को पढ़ाई के लिए 50 प्रतिशत राशि मिलेगी. जबकि शादी के वक्त पूरी राशि निकाली जा सकती है. भारतीय डाक विभाग की इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ाना है. ताकि बेटियों को बोझ नहीं समझा जाए.

टीकमगढ़। भारतीय डाक विभाग ने बेटियों को पढ़ाने और बढ़ाने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता योजना लागू की है. इस योजना का शुभारंभ कलेक्टर हरिष्का सिंह ने किया. इस दौरान कलेक्टर ने योजना को जिले में पूरी तरह से लागू करने की बात कही. जिससे की हजारों बेटियों को लाभ मिल सकेगा.

सुकन्या समृद्धि खाता योजना का शुभारंभ

कलेक्टर ने बताया कि इस योजना में 10 साल तक की बेटियों को जोड़ा जाएगा. जिससे 250 रुपये में पोस्टऑफिस में बेटियों के नाम से खाता खोला जाएगा. 18 साल होने पर बेटियों को पढ़ाई के लिए 50 प्रतिशत राशि मिलेगी. जबकि शादी के वक्त पूरी राशि निकाली जा सकती है. भारतीय डाक विभाग की इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ाना है. ताकि बेटियों को बोझ नहीं समझा जाए.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज भारतीय डांक बिभाग की महत्पूर्ण योजना सुकन्या समृद्धि योजना का हुआ सुभारम्भ कलेक्टर ने बेटियो के जन्म पर खुसिया मनाने की कही बात


Body:वाईट /01 श्रीमती हरिष्का सिंह कलेक्टर टीकमगढ़

वाईट /02 पुष्पेंद्र सिंह मुख्य पोस्टमास्टर छतरपुर

वाइस ओबर / भारतीय डाक बिभाग की महत्वाकांनछि योजना बेटियो को पढ़ाने ओर बढ़ाने के लिए यह योजना लागू की गई जिससे समाज मे बेटियो का कद ओर सम्मान को बढ़ाया जा सके जिसको लेकर आज सुकन्या समृद्धि खाता योजना का आज कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह ने इसकी ऑपनिग की ओर कहा कि यह योजना बेहतर योजना जिसमे जन्म से 10 साल उम्र तक कि बेटियो को इस योजना में जोड़ा जा रहा है !जिसमे 250 रुपया से पोस्टऑफिस में बेटियो के नाम से उनके माता पिता के द्वारा खोला जावेगा जिससे बेटियां मजबूत और प्रवल होगी इस योजना में 18 साल होने पर लड़कीं को पढ़ाई लिखाई के लिए 50 प्रतिसत राशि निकाली जाबेगी ओर बालिका की शादी के समय पूरी राशि निकाली जा सकती है !इस योजना से लड़कियों के प्रति लोगो का सम्मान बढेगा ओर लोग बेटियो को बोझ नही समझे गे इसलिए इस योजना को पूरे जिले में सत प्रतिशत लागू करने की बात कही गईं जिससे जिले की हजारो बेटियो को उसका लाभ मिल सके ओर जिले में बेटियो को पढ़ाने ओर बढ़ाने को लेकर यह योजना रामबाण साबित होगी


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में चालू हुई यह भारतीय डाक बिभाग की योजना से जिले में बेटा ओर बेटी में बढ़ता भेदभाव कम होगा और बेटियो को लेकर सम्मान बढेगा इस योजना को ओर आगे को बढ़ाने के लिए जिले में जहां कही भी बेटियो का जन्म होगा तो जश्न मनाया जावेगा जैसे बेटे के जन्म पर जश्न मनाया जाता बेसे ही बेटी के जन्म पर भी जश्न मनाया जावेगा ओर ओर इस योजना को सफल बनाने के लिए जिले की महिलावाल विकास बिभाग की समस्त आगनवाडी कार्यकर्ताओ का सहयोग लिया जाबेगा और उनके सहयोग से पोस्टऑफिस मे गांव गांव और शहर शहर में बेटियो के खाते खुलबाये जाबेगे इस योजना में एक बालिका का सिर्फ एक ही खाता ख़ोला जाबेगा अलग अलग खाते नहीं खुलेंगे ओर खाता खोले ने के लिए जन्मप्रमाण पत्र और परिवार का आधार कॉरिडोर बोटर आई डी कार्ड आबश्यक होगा खाता 250 रुपया से खुलेगा ओर बाद में 100 के गुणक से राशि जमा होगी इस योजना में आयकर धारा 80 c के तहत जमा धन राशि को आयकर से छूट रहेगी इस योजना को सफल बनाने के लिए कलेक्टर ने कहा कि यह सभी गांवो में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाकर टीकमगढ़ जिले को सुकन्या घोसित करवाने का प्रयास करेगी इस दौरान जिला महिलावाल विकास अधिकारी डि के दीक्षित ओर पोस्टमास्टर पुष्पेंद्र सिंह सहित टीकमगढ़ जिले के डांक घर का समूचा स्टाफ ओर टीकमगढ़ ओर निवाडी जिले के सभी डाकिए मोजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.