ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा, 717 परीक्षार्थी हुए शामिल

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:59 PM IST

टीकमगढ़ जिले में राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा में 717 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

State service preliminary examination held amid tight security in tikamgarh
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा

टीकमगढ़। जिले में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई. जिले में परीक्षा 9 सेंटरों पर आयोजित की गई, जिसमें 3 हजार 5 सौ 11 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. वहीं पहली पारी में 353 और दूसरी पारी में 364 बच्चे अनुपस्थित रहे.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा

परीक्षा के दौरान गाइड लाइन का विशेष ख्याल रखा गया. सभी परीक्षा सेंटरों पर चेकिंग की गई. परीक्षा सेंटरों पर शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती रही. वहीं कड़ाके की ठंड के चलते परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

बता दें कि जिले के सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग में मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, टोपी, कोट, जैकेट, मोटे स्वैटर, ब्रेसलेट कैलकुलेटर, जूते-मोजे प्रतिबंधित रहे. इसी प्रकार महिलाओं-लड़कियों के लिए ब्रेसलेट, क्लेचर, कोट, जैकेट, रबड़-बेंड, आभूषण आदि प्रतिबंधित रहे.

टीकमगढ़। जिले में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई. जिले में परीक्षा 9 सेंटरों पर आयोजित की गई, जिसमें 3 हजार 5 सौ 11 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. वहीं पहली पारी में 353 और दूसरी पारी में 364 बच्चे अनुपस्थित रहे.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा

परीक्षा के दौरान गाइड लाइन का विशेष ख्याल रखा गया. सभी परीक्षा सेंटरों पर चेकिंग की गई. परीक्षा सेंटरों पर शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती रही. वहीं कड़ाके की ठंड के चलते परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

बता दें कि जिले के सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग में मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, टोपी, कोट, जैकेट, मोटे स्वैटर, ब्रेसलेट कैलकुलेटर, जूते-मोजे प्रतिबंधित रहे. इसी प्रकार महिलाओं-लड़कियों के लिए ब्रेसलेट, क्लेचर, कोट, जैकेट, रबड़-बेंड, आभूषण आदि प्रतिबंधित रहे.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में कड़ी सुरक्षा और सघन चेकिंग के दौरान सम्पन्न हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित लोगो को ठंड से होनापड़ा दो चार


Body:वाईट /01 गुड्डू द्विवेदी परीक्षा सुपरडेन्ट शासकीय अवंतीबाई कन्या महाविद्यालय टीकमगढ

वाईट /02 अंकित शर्मा पी एस सी परीक्षार्थी टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में आज कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन जिसमे जिले ने 9 परीक्षा सेंटर बनाये गए थे जिसमें 3,511 परिक्षरथियो को शामिल होना था लेकिन तेज ठंड के चलते 717 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें पहली पारी की परीक्षा में 353 बच्चे अनुपस्थित रहे ओर दूसरी पाली में 364 बच्चे अनुपस्थित रहे और 3,511 बच्चो में से 27,94 बच्चो ने ही परीक्षा दी गई परीक्षा के दौरान पी एस सी परीक्षा की गाइड लाइन का पूरा पूरा ध्यान रखा गया और सभी नियमों और शर्तों को फॉलो किया गया सभी परीक्षा सेंटरों पर उड़न दस्ता के द्वारा सघन चेकिंग की गई जिस दौरान भारी संख्या में पुलिस वल तैनात किया गया और पुलिस के द्वारा सभी सेन्टरों पर पेट्रोलिंग की गई कि शांति व्यबस्था बनी रहे मगर तेज सर्दी के चलते परीक्षा के कठोर नियमो से बच्चो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा ओरतेज ठंड में बच्चे परीक्षा हॉल में बगैर गर्म कपड़ो से ठंड से ठिठुरते रहे और परीक्षा देते रहे और तमाम बच्चो नेअपनी पीड़ा मीडिया के सामने बया की गई


Conclusion:टीकमगढ जिले के सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग की गई परीक्षा केम्पस में प्रवेश करते ही चेकिंग हुई फिर परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश पर सर्चिंग ली गई और महिलाओ ओर लड़कियों की सर्चिंग महिला टीचरों के द्वारा ली गई जिसमें मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, टोपी, कोट, जाकिट, मोटे स्बेटर टोपी, ब्रेसलेट कैलकुलेटर, जुटे मोजे प्रतिबंधित रहे इसी प्रकार महिलाओ लड़कियों के लिए ब्रेसलेट, कलेचार, टोपे कोट जैकेट रबड़ बेंड आभूषण आदि प्रतिवन्धित रहे दोनों पालियों में ओर अपर कलेक्टर परीक्षा प्रभारी ओर टीकमगढ एस डी एम ओर तमाम अमला तहसीलदार जांच में जुटे रहे !वही परीक्षा सुपरडेन्ट का भी कहना रहा कि परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाई गई और जो मापदंड बनाये गए थे सभी का पालन किया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.