टीकमगढ़। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार फैल रहा है, जहां प्रशासन लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है, तो वहीं बैंकों में बड़ी लापरवाही की जा रही है. यहां पर लोग सुबह से शाम तक बैंक के सामने झुंड बनाकर खड़े हो जाते हैं. इस दौरान ना तो किसी ने मास्क लगाना जरूरी समझा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. यहां पर तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी दरकिनार कर रहे हैं. इतनी बड़ी लापरवाही पर भी जिला प्रशासन लगातार 5 दिनों से आंख मूंदे हुए बैठा है. अगर इसी तरह से असावधानी बरती गई, तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर से वृद्धि होगी. यहां बैंक की लापहवाही भी सामने आई है, जहां लोगों के लिए किसी भी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हैं. ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और ना ही व्यवस्था के नाम पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए.
इसको लेकर एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना है, जिससे कोरोना से बचा जा सकें. उन्होंने कहा कि, बैंक के बाहर झुंड बनाकर लोगों का एक साथ खड़ा होना गलत है. इसमें बैंक की बड़ी लापरवाही है. इसको लेकर बैंक को नोटिस जारी किया जायेगा, क्योंकि दो दिनों बाद सम्पूर्ण लॉकडाउन है.