टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के सर्मथन में जतारा और निवाड़ी में सभा करने वाले थे, लेकिन दोनों ही जगह चौहान गैरहाजिर रहे. जिसके चलते बीजेपी नेताओं के साथ ही जनता भी काफी देर तक इंतजार करती रही और शिवराज की गैरहाजिरी की चर्चा पूरे दिन जिले में चलती रही.
शिवराज सिंह चौहान के सभा में नहीं पहुंच पाने के चलते केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने मोर्चा संभालते हुए जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव केवल बीजेपी नहीं, बल्कि देश की जनता लड़ रही है, जिसके लिए पूरा देश मोदी के साथ खड़ा नजर आ रहा है. खटीक ने कहा कि पीएम मोदी ने जो काम किया है, वह कांग्रेस की सरकार पिछले 60 सालों से भी नहीं कर पाई.
खटीक ने कहा कि गरीब महिलाओं को चूल्हा फूंकने में बड़ी दिक्कत होती थी, लेकिन केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से आज 7 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिल चुका है. 2019 का ये चुनाव ऐतिहासिक है क्योंकि पूरा देश फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है. खटीक भले ही सभा को संबोधित करते रहे, लेकिन शिवराज के सभा में नहीं पहुंचने से बीजेपी के सभी नेता परेशान नजर आए.