टीकमगढ़। जिले में जिला महिला बालविकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज पीएनडिटी के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे गिरते लिंगानुपात पर चिन्ता जताई गई. वहीं ऐसे सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ अभियान चलने की बात कही गई जो लिंग परीक्षण कराने जैसे अपराध में शमिल है.
जिले में एक हजार पुरुषों पर 9 सौ महिलाएं
जिले में आज जिला महिला बालविकास विभाग और स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा पी एन डी टी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के गिरते लिंगानुपात पर चिंता जताई गई. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने कहा सबको मिलकर लिंग परीक्षण के खिलाफ अभियान चलाना होगा.
भूर्ण हत्या पर भी रोक लगाने की बात कही गई.लिंगानुपात की संख्या देखा जाए तो एक हजार पुरुषों पर मात्र 9 सौ एक महिलाएं हैं.
लिंग परीक्षण कराने वाले सोनोग्राफी सेंटरों पर कार्रवाई
ऐसे सभी सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाना होगा जो लिंग परीक्षण का काम करते हैं.ऐसे संटरों के लाइसेंस निरस्त करने की बात भी कही. इस कार्यशाला में घर के लोगों को भी जागरूक करने की बात कही गई . कार्यशाला में महिलावाल विकास ऋतुजा चोहान सहित कई अधिकारी शामिल रहे.