टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बन्द कर दिया गया था, लेकिन दिसंबर माह में कोरोना का संकम्रण कम होते देख सरकार ने फिर से स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं. टीकमगढ़ जिले में भी कोरोना गाइडलाइन के पूरे पालन करने के आदेश के साथ 9 महीने बाद स्कूल खोल दिए गए हैं, वहीं स्कूल जाते ही बच्चें काफी खुश नजर आए.
बता दें कि जिले के सभी 150 सरकारी स्कूलों को खोला गया, जिसमें अभी 33 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाया जा रहा है. साथ ही बच्चों को अपने माता-पिता से सहमति पत्र ले कर आने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. जिन बच्चों के पास परिजन सहमति पत्र नहीं दे रहे उनको स्कूल से घर भेज दिया जाता है.
कोरोना काल को देखते हुए स्कूलों में कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. तमाम बच्चों से भी गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. बता दें कि सभी बच्चों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है और क्लास में सोशल डिस्टेंस का पालन भी करवाया जा रहा है. वहीं स्कूल संचालक बच्चों के क्लास रुम और उनकी टेबल को हर दिन सेनेटाइज कराया जाता है.
दरअसल, बच्चों और उनके माता-पिता ने बताया कि कोरोना के कारण ऑनलाइन क्लास चालू तो कर दी गई थी, लेकिन घर में बच्चों की सही ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. साथ ही घर बैठकर बच्चे मायूस भी होने लगे थे, लेकिन अब बच्चे स्कूल आ कर काफी खुश हैं और इनका पढ़ाई में मन भी लग रहा है.