टीकमगढ़। जिले के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजानपुरा में दबंगों के चलते सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. जिसकी वजह से न तो निर्माण कार्य पूरा हुआ है और न ही प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से पूरे रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है और इसी कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीण निकलने को मजबूर हैं. बच्चों को स्कूल भी इसी कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. इस दौरान कई बार बच्चों को चोटें भी आई हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है, कि इस बारे में कई बार कलेक्टर को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहीं वजह है कि जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं.
ग्राम पंचायत सुजानपुरा में पंचायत द्वारा सुजानपुरा गांव से सरकनपुर गांव तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिसमें पंचायत ने सुजानपुरा गांव से रेलवे क्रॉसिंग के पास तक सड़क का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन 200 मीटर निर्माण में दबंगों द्वारा बाधा डाली जा रही है. दबंगों ने उस एरिया की जमीन को अपनी बताकर काम रुकवा दिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.