ETV Bharat / state

दबंगों के चलते अधर में लटका सड़क निर्माण का कार्य, प्रशासन बना हुआ है मूक दर्शक - mp news

टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत सुजानपुरा में दबंगों के चलते सड़क नर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका. जिसके चलते सड़क पर बस कीचड़ ही कीचड़ है और इसी कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीण निकलने को मजबूर है. जिस वजह से ग्रामीण कई बार घायल भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:24 PM IST

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजानपुरा में दबंगों के चलते सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. जिसकी वजह से न तो निर्माण कार्य पूरा हुआ है और न ही प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण

सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से पूरे रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है और इसी कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीण निकलने को मजबूर हैं. बच्चों को स्कूल भी इसी कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. इस दौरान कई बार बच्चों को चोटें भी आई हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है, कि इस बारे में कई बार कलेक्टर को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहीं वजह है कि जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं.

ग्राम पंचायत सुजानपुरा में पंचायत द्वारा सुजानपुरा गांव से सरकनपुर गांव तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिसमें पंचायत ने सुजानपुरा गांव से रेलवे क्रॉसिंग के पास तक सड़क का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन 200 मीटर निर्माण में दबंगों द्वारा बाधा डाली जा रही है. दबंगों ने उस एरिया की जमीन को अपनी बताकर काम रुकवा दिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजानपुरा में दबंगों के चलते सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. जिसकी वजह से न तो निर्माण कार्य पूरा हुआ है और न ही प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण

सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से पूरे रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है और इसी कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीण निकलने को मजबूर हैं. बच्चों को स्कूल भी इसी कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. इस दौरान कई बार बच्चों को चोटें भी आई हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है, कि इस बारे में कई बार कलेक्टर को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहीं वजह है कि जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं.

ग्राम पंचायत सुजानपुरा में पंचायत द्वारा सुजानपुरा गांव से सरकनपुर गांव तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिसमें पंचायत ने सुजानपुरा गांव से रेलवे क्रॉसिंग के पास तक सड़क का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन 200 मीटर निर्माण में दबंगों द्वारा बाधा डाली जा रही है. दबंगों ने उस एरिया की जमीन को अपनी बताकर काम रुकवा दिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Intro:खरगापुर- सड़क निर्माण निर्माण अधूरा होने से कीचड़ भरे रास्ते में निकलने को मजबूर है ग्रामीण, ग्रामीण बूढ़े बच्चों को स्कूल जाने में होती है परेशानी,कीचड़ में घटने से कई बार बच्चे हुए घायल। कलेक्टर तक की शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई।Body:दबंगों के आगे सड़क निर्माण ना होना और कार्रवाई ना होने से जहां एक ओर सड़क का काम अधूरा पड़ा हुआ है वही जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से दबंगों के हौसले बुलंद हो रहे हैंConclusion:बता दें कि ग्राम पंचायत सुजानपुरा में पंचायत द्वारा सुजानपुरा गांव से सरकनपुर गांव तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें पंचायत ने सुजानपुरा गांव से रेलवे क्रॉसिंग के पास तक सड़क का निर्माण करा दिया गया है जहां से 200 मीटर निर्माण में दबंगों द्वारा बाधा डाली जा रही है जिसमें दबंग द्वारा निजी भूमि होने की बात कहकर काम को रोक दिया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। भले ही सरकार गांव की छोर तक पक्की सड़क होने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। जहा कई गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क के लिए मोहताज बने हुए हैं शासन प्रशासन के जिम्मेदार अफसर भी शिकायतों एवं सुविधाओं पर ध्यान नहीं देते हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
समस्या बताते ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.