टीकमगढ़। आगामी महीनों में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण जारी है. निवाड़ी जिले की 136 ग्राम पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया जारी है.
बता दें कि टीकमगढ़ जिले में 4 जनपद पंचायत मिलाकर कुल 323 ग्राम पंचायत है. निवाड़ी जिले में 2 जनपद पंचायत मिलाकर 136 ग्राम पंचायतें हैं, जिनकी आरक्षण प्रक्रिया जारी है. टीकमगढ़ की सभी 6 जनपद पंचायतों की सभी 459 ग्राम पंचायतों का आरक्षण जारी है, जिसमें सभी अनुभाग के एसडीएम को इसका प्रभारी बनाया गया है.
इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से काफी पुलिस बल तैनात किया गया है. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष, जिला पंचायत सभा कक्ष, उत्सव भवन, जनपद पंचायत भवन सहित तमाम जगहों पर आरक्षण जारी है, जिसमें टीकमगढ़, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा और निवाड़ी जनपद पंचायतों की सभी ग्राम पंचायतों का आरक्षण किया जा रहा है. शाम तक यह आरक्षण पूरा होगा और पंचायतों की घोषणा की जाएगी.