ETV Bharat / state

विकास की रेस में पिछड़ा टीकमगढ़, सांसद वीरेंद्र खटीक की राह नहीं आसान - रिपोर्ट कार्ड,

टीकमगढ़ लोकसभा सीट के लिये 6 मई को मतदान होना है. यहां के मतदाताओं ने सांसद वीरेंद्र खटीक के रिपोर्ट कार्ड पर प्रतिक्रिया दी है.

मतदाताओं की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:31 PM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा सीट के लिये 6 मई को मतदान होना है. पांच साल पहले यहां के मतदाताओं ने जिस उम्मीद के साथ वीरेंद्र खटीक को सांसद चुना था, उन उम्मीदों पर वीरेंद्र खटीक खरा नहीं उतर सके. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि टीकमगढ़ विकास के रेस में अब तक शामिल नहीं हो पाया है, जिले के पिछड़ेपन के लिए मतदाता सांसद वीरेंद्र खटीक को जिम्मेदार मानते हैं.लोगों का आरोप है कि वीरेंद्र खटीक क्षेत्र का विकास करने के बजाय यहां से मेडिकल कॉलेज दूसरी जगह ले गये.

वीरेंद्र खटीक के रिपोर्ट कार्ड पर क्या कहते हैं मतदाता
हालांकि कुछ युवाओं का कहना है कि क्षेत्र में पासपोर्ट का ऑफिस होने से अब भोपाल के चक्कर नहीं काटने पड़ते. ये सौगात वीरेंद्र खटीक ने ही दी है.सांसद वीरेंद्र खटीक की उदासीनता और इस बार कांग्रेस द्वारा बाहरी प्रत्याशी किरण अहिरवार को मैदान में उतारने से क्षेत्र की जनता में नाराज है. लिहाजा लोगों ने इस बार नोटा दबाने की बात कह रहे हैं.


सांसद वीरेंद्र खटीक दावा करते हैं कि उन्होंने क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं. वीरेंद्र खटीक के भले ही दावे कर रहे हैं, लेकिन जनता में उनके खिलाफ गुस्सा है. वीरेंद्र खटीक को एक बार फिर पार्टी ने मैदान में उतारा है. पार्टी में अंदरूनी विरोध और मतदाताओं की नाराजगी इस बार उनकी राह को मुश्किल कर सकती है.

टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा सीट के लिये 6 मई को मतदान होना है. पांच साल पहले यहां के मतदाताओं ने जिस उम्मीद के साथ वीरेंद्र खटीक को सांसद चुना था, उन उम्मीदों पर वीरेंद्र खटीक खरा नहीं उतर सके. क्षेत्र के लोगों का मानना है कि टीकमगढ़ विकास के रेस में अब तक शामिल नहीं हो पाया है, जिले के पिछड़ेपन के लिए मतदाता सांसद वीरेंद्र खटीक को जिम्मेदार मानते हैं.लोगों का आरोप है कि वीरेंद्र खटीक क्षेत्र का विकास करने के बजाय यहां से मेडिकल कॉलेज दूसरी जगह ले गये.

वीरेंद्र खटीक के रिपोर्ट कार्ड पर क्या कहते हैं मतदाता
हालांकि कुछ युवाओं का कहना है कि क्षेत्र में पासपोर्ट का ऑफिस होने से अब भोपाल के चक्कर नहीं काटने पड़ते. ये सौगात वीरेंद्र खटीक ने ही दी है.सांसद वीरेंद्र खटीक की उदासीनता और इस बार कांग्रेस द्वारा बाहरी प्रत्याशी किरण अहिरवार को मैदान में उतारने से क्षेत्र की जनता में नाराज है. लिहाजा लोगों ने इस बार नोटा दबाने की बात कह रहे हैं.


सांसद वीरेंद्र खटीक दावा करते हैं कि उन्होंने क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं. वीरेंद्र खटीक के भले ही दावे कर रहे हैं, लेकिन जनता में उनके खिलाफ गुस्सा है. वीरेंद्र खटीक को एक बार फिर पार्टी ने मैदान में उतारा है. पार्टी में अंदरूनी विरोध और मतदाताओं की नाराजगी इस बार उनकी राह को मुश्किल कर सकती है.

Intro:टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर पिछले 5 सालों में सांसद खटीक ने 25 करोड़ की राशि से 8 विधानसभाओं में बिकास कार्य किये गए है
सांसद रिपोर्ट कार्ड


Body:वाइट /01 डॉक्टर वीरेंद्र खटीक केंद्रीय मंत्री और संसद टीकमगढ़

वाइट् /02 सुनील यादव युवा मतदाता टीकमगढ़

वाईट /03 अभिषेख खरे युवा मतदाता टीकमगढ़

वाईट 04 श्रीपाल नायक युवा मतदाता टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ लोकसभा सीट 06 यह सीट काफी सालो से आरक्षित सीट है इस सीट पर लगातार 2 बार डॉक्टर वीरेंद्र खटीक जी भारतीय जनता पार्टी से सांसद चुने गए है पिछली वॉर 2014 का यदि मतों का आंकड़ा देखा जाबे तो यह कोंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश वर्मा से दुगने मतों से विजयी हुए थे कोंग्रेस के कमलेश वर्मा को 2,14248 मत मिले थे जबकि वीरेंद्र खटीक जी को 4,22979 मत मिले थे और उनकी जीत दुगने मतों से हुई थी लेकिन इस बार उनका मुकाबला कोंग्रेस की किरण अहिरवार से जो है अब देखना होगा कि इस बार इस सीट से कोन बाजी मारता है इसका निर्णय तो 6 मई को होने बाले मतदान के दिन ही संसद के भाग्य का फैसला होगा आज हम टीकमगढ़ सीट से बर्तमान में संसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक जी के 5 सालो का विकास का रिपोर्ट कार्ड आप लोगो के समक्ष पेश कर रहे है कि संसद जी अपने मतदाताओ के भरोशे पर कितने खरे उतरे और उन्होंने टीकमगढ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने बाले 8 विधानसभाओं में कितने विकास किये और जनता में कितनी अपनी छाप 5 साल में बना सके और जनता को दिये वादे पूरे किए या फिर जनता को बेबकुफ़ बनाया गया है



Conclusion:टीकमगढ़ आरक्षित सीट से वीरेंद्र खटीक जी को प्रतिसाल 5 करोड़ रुपया विकास के लिए मिलता है और उनको पूरे 5 साल में 25 करोड़ रुपया सांसद निधि से विकास कार्य के लिए दिया जाता है और डॉक्टर वीरेंद्र खटीक जी को भी पूरे 25 करोड़ रुपया मिले और उन्होंने टीकमगढ़ लोकसभा सीट के टीकमगढ़ जतारा खरगापुर निवाडी पृथ्वीपुर छतरपुर विजावर ओर महाराजपुर आदि 8 विधानसभा में अपनी निधि से बिकास करवाए गए है जिसमे संसद जी ने छतरपुर ओर टीकमगढ़ ओर निवाडी जिलो में दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी गई जिससे अब दिव्यांग उनपर अपने छोटे मोटे धनदे करने लगे है और संसद जी ने प्रत्येक विकासखण्ड में बारह बारह लाख की लागत से बेटी बिदाई बटिकाओ का निर्माण करवाया है गावो में गरीव लोग इन्ही बेटी बटिकाओ से अपनी बेटियों की शादी कर उन्ही में से बेटी की बिदाई करते है और उन्होंने 152 गावो में ग्राम चौपालों का निर्माण करवाया जिससे गांव में लोग इस पर बैठकर सार्बजनिक कार्य निपटाते है करोड़ो की लागत से आपने शासकीय स्कूलों में टॉयलेट का निर्माण करवाया गया और आपने किसानों को फसलों के लिए सिचाई को लेकर बान सुजारा परियोजना का निर्माण करवाया गया जिससे टीकमगढ़ निवाडी ओर छतरपुर जिले के हजारो किसानों को पीने का पानी और खेतों को पानी मिलेगा यह परियोजना 1,76 करोड़ की लागत से बनाई गई है संसद जी ने टीकमगढ़ जिले में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण करवाया और आपने टीकमगढ़ ओर छतरपुर जिलो में पासपोर्ट कार्यालय खुलाबाये पहिले लोगो को पासपोर्ट बनबाने भोपाल जाना पड़ता था लेकिन अब यही पर लोगो के पास पोर्ट बनते है विदेश जाने बाले लोगो के ओर आपने सामुदायिक भवन घाट निर्माण सहित अपने लोकसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की राशि से विकाश कार्य करवाये गए इसके अलावा जो टीकमगढ़ छतरपुर में रेल सेवा का विस्तार हुआ वह भी आपने करवाया और अभी कुछ और नई ट्रेनों का विस्तार होने की संभावना बताई जा रही है और उन्होंने कहा कि यदि वह इस बार चुनाव जीतने के वाद रेल सेवा विस्तार और स्वास्थ्य सेवायो और सिचाई परियोजना ओर पीने के पानी और पलायन ओर रोजगार पर फोकस कर इनके लिए केंद्र से योजनाएं लाई जाबेगी ओर विकास किया जाबेगा लेकिन फिर भी कुछ लोग उनका विरोद करने में जुटे है और उनका कहना रहा कि संसद जी ने पर्याप्त विकास नही किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.