ETV Bharat / state

टीकमगढ़: दो दिन हुई बारिश से किसानों को मिली राहत, जिले में बन रहे थे सूखे के हालात

टीकमगढ़ जिले में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गई हैं, इससे पहले यहां सूखे के हालात बनते नजर आ रहे थे. देर से हुई बारिश किसानों के साथ- साथ आम लोगों के लिए राहत बनकर आई है.

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:35 PM IST

दो दिन हुई बारिश से किसानों को मिली राहत

टीकमगढ़ । जिले में श्रावण का महीना पूरा सूखा रहने के बाद अखिरकार भादौ के महीने में बारिश ने दस्तक दी है. हालांकि जिले में देर से बारिश हुई, लेकिन दो दिन लगातार बरसे बदरा ने किसानों के साथ- साथ आम लोगों को भी राहत पहुंचाई है.

दो दिन हुई बारिश से किसानों को मिली राहत

बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. नदियों में 10 फिट तक पानी बह रहा हैं, वही कुंडेश्वर की जमदार नदी उफान पर है, जिसे देखने लोगों जा हुजूम लगा हुआ है, लोगों कि भीड़ को देखते हुए कुंडेश्वर नदी और कुंड पर पुलिस की व्यवस्था भी कि गई हैं. पुल पर भी 12 फिट तक पानी बह रहा है.

2 दिन की भारी बारिश ने पूरे साल के पानी की व्यवस्था कर दी है. बारिश से जमीन का जल स्तर भी बढ़ गया है. किसानों का कहना है कि सावन का महीना सूखा जाने से वे काफी चिंतित थे, उन्हें चिंता सता रही थी कि अब फसलें कैसे होंगी, लेकिन भादौ में अच्छी बारिश होने से समस्या दूर हुई और अब फसले अच्छी होंगी, क्योकि बारिश अच्छी हुई है.

टीकमगढ़ । जिले में श्रावण का महीना पूरा सूखा रहने के बाद अखिरकार भादौ के महीने में बारिश ने दस्तक दी है. हालांकि जिले में देर से बारिश हुई, लेकिन दो दिन लगातार बरसे बदरा ने किसानों के साथ- साथ आम लोगों को भी राहत पहुंचाई है.

दो दिन हुई बारिश से किसानों को मिली राहत

बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. नदियों में 10 फिट तक पानी बह रहा हैं, वही कुंडेश्वर की जमदार नदी उफान पर है, जिसे देखने लोगों जा हुजूम लगा हुआ है, लोगों कि भीड़ को देखते हुए कुंडेश्वर नदी और कुंड पर पुलिस की व्यवस्था भी कि गई हैं. पुल पर भी 12 फिट तक पानी बह रहा है.

2 दिन की भारी बारिश ने पूरे साल के पानी की व्यवस्था कर दी है. बारिश से जमीन का जल स्तर भी बढ़ गया है. किसानों का कहना है कि सावन का महीना सूखा जाने से वे काफी चिंतित थे, उन्हें चिंता सता रही थी कि अब फसलें कैसे होंगी, लेकिन भादौ में अच्छी बारिश होने से समस्या दूर हुई और अब फसले अच्छी होंगी, क्योकि बारिश अच्छी हुई है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में भादौ की झड़ी ने बारिश से किसानों की चिन्ता दूर करदी ओर भारी वारिस से नदी नाले आये उफान पर वही किसान खुसिया मना रहे है!


Body:वाईट /01 नितेश कटारे किसान कुंडेश्वर

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में श्रावण का महीना पूरा सूखा रहने पर लोग ओर किसान बेहद चिंतित थे कि सायद इस बार फिर टीकमगढ़ जिले में सुखा पड़ेगा लेकिन कहते है कि ऊपर बाले को सभी की चिंता रहती है और ऊपर बाले ने भले ही श्रावण सूखा निकाल दिया हो लेकिन भादो लगते ही पानी की झड़ी लगा दी और 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से खेत तालाब बन गए और नदिया समुद्र ओर नाले भी उफान पर है !टीकमगढ़ जिले में किसानों की उम्मीद जागी ओर ऊपर बाले ने जमकर वारिस की जिससे फसलें खेतो में गाना गा रही तो नदियो में कल कल बहता पानी नया संगीत सुना रहा है और आज जिले की नदियों का स्वरूप ही बदल गया जहां देखो पानी ही पानी दिखाई द्व रहा है !अभी तक बाहरी पानी और डेम के पानी से नदियो में बाढ़ आती थी लेकिन अब भादो के महीने में मेघराज के प्रसत्र होने पर जमकर बारिश होने से नदी तालाव पुरे वेग के साथ वह रहे है और जमदार नदी में 10 फिट पानी वह रहा है जिससे कुंडेश्वर मन्दिर के सिद्ध मंदिर टापू बनगया है और कल से वहां पर आना जाना बंद हो गया जिस पुल से सिद्ध मन्दिर जाते थे उस पुल पर 12 फिट पानी वह रहा है जिससे सिद्ध मन्दिर में पुजारी कल से फसे हुए है और उनको नदी के कम होने का इंतजार है !इस महीने के 2 दिन की भारी बारिश ने पूरे साल के पानी की व्यबस्था कर दी है इस पानी से जमीन का जल स्तर भी बढ़ गया है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के किसानों का कहना रहा कि सावन सूखे जाने से हम लोगो को चिंता थी कि अब फसलें कैसे होगी लेकिन अब भादो में अच्छी बारिश होने से हम लोगो की समस्या दूर हुई और अब फसले अच्छी होंगी क्योकि वारिस अच्छी हुई और खेत लवालव पानी से भर गए वही कुंडेश्वर की जमदार नदी पुरे उफान पर है जिसे देखले लोगो जा हुजूम लगा हुआ है !जिसको देखते हुए कुंडेश्वर नदी और कुंड पर पुलिस व्यबस्था लगाई गई जिससे कोई तेज पानी के वहाव में न जाये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.