ETV Bharat / state

टीकमगढ़: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, रजिस्ट्री की दुकान सील

टीकमगढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद एक रजिस्ट्री की दुकान को सील कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर 7 कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

Registry shop sealed
रजिस्ट्री की दुकान सील
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:55 PM IST

टीकमगढ़। जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन-जिन लोगों के सम्पर्क में आए उनकी तलाश की जा रही है. जहां-जहां पर भी पॉजिटिव मरीज खरीदारी, रजिस्ट्री की कार्रवाई और दस्तावेज बनवाने के लिए गए हैं, वहां पर पड़ताल जारी है. ऐसे दुकान एजेंसी, ऑफिस और शो-रूम को पूरी तरह से सील किया जा रहा है.

शहर में कलेक्ट्रेट के सामने हर्ष जैन रजिस्ट्री दुकान को सील किया गया है. इसके अलावा 7 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस रजिस्ट्री की दुकान को पूरी तरह से सील कर लॉक कर दिया गया है. रजिस्ट्री की दुकान पर हिमांचल गली के निवासी जैन समाज का कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दस्तावेज बनवाकर ले गया था, जबकि उसका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित था. उसकी दूध और मिठाई की दुकान है, जिसकी वजह से 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. वहीं लोगों में संक्रमण ना फैले और इस महामारी से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकें.

तहसीलदार ने टीम के साथ मिलकर हर्ष जैन रजिस्ट्री की दुकान को सील किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुकान में आज से 5 दिनों पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आकर दस्तावेज बनवाए थे. इस दुकान पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग मकान, जमीन, दुकानों जैसी रजिस्ट्री करवाने आते हैं, जिससे इस दुकान से लोगों में संक्रमण फैलने की काफी संभावनाएं थी, जिसको लेकर आज यह रजिस्ट्री की दुकान सील कर दी गई. वहीं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी 7 कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

प्रदेश भर में अभी भी कोरोना की वजह से हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं कोरोना से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 861 हो गया है. इस बीमारी से अब तक कुल 581 की मौत हो चुकी हैं. वहीं टीकमगढ़ में नया कोरोना मामला सामने आने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है. वहीं 1 की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 17 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

टीकमगढ़। जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन-जिन लोगों के सम्पर्क में आए उनकी तलाश की जा रही है. जहां-जहां पर भी पॉजिटिव मरीज खरीदारी, रजिस्ट्री की कार्रवाई और दस्तावेज बनवाने के लिए गए हैं, वहां पर पड़ताल जारी है. ऐसे दुकान एजेंसी, ऑफिस और शो-रूम को पूरी तरह से सील किया जा रहा है.

शहर में कलेक्ट्रेट के सामने हर्ष जैन रजिस्ट्री दुकान को सील किया गया है. इसके अलावा 7 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस रजिस्ट्री की दुकान को पूरी तरह से सील कर लॉक कर दिया गया है. रजिस्ट्री की दुकान पर हिमांचल गली के निवासी जैन समाज का कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दस्तावेज बनवाकर ले गया था, जबकि उसका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित था. उसकी दूध और मिठाई की दुकान है, जिसकी वजह से 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. वहीं लोगों में संक्रमण ना फैले और इस महामारी से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकें.

तहसीलदार ने टीम के साथ मिलकर हर्ष जैन रजिस्ट्री की दुकान को सील किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुकान में आज से 5 दिनों पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आकर दस्तावेज बनवाए थे. इस दुकान पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग मकान, जमीन, दुकानों जैसी रजिस्ट्री करवाने आते हैं, जिससे इस दुकान से लोगों में संक्रमण फैलने की काफी संभावनाएं थी, जिसको लेकर आज यह रजिस्ट्री की दुकान सील कर दी गई. वहीं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी 7 कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

प्रदेश भर में अभी भी कोरोना की वजह से हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं कोरोना से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 861 हो गया है. इस बीमारी से अब तक कुल 581 की मौत हो चुकी हैं. वहीं टीकमगढ़ में नया कोरोना मामला सामने आने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है. वहीं 1 की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 17 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.