ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : कोटेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रंगपंचमी, गुलाल लगाकर दिया जल संरक्षण का संदेश

हर साल का तरह इस साल भी रंगपंचमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर कोटेश्वर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बुंदेली पंरपरा के अनुसार 12 गावों की टीमों होली गीत जमकर भोलेनाथ के साथ होली खेली और एक-एक दूसरों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 12:06 AM IST

shiv mandir

टीकमगढ़। हर साल का तरह इस साल भी रंगपंचमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर कोटेश्वर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बुंदेली पंरपरा के अनुसार 12 गावों की टीमों होली गीत जमकर भोलेनाथ के साथ होली खेली और एक-एक दूसरों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता के अनुसार ऐस माना जाता है कि मंदिर में साक्षात शिवलिंग के रूप में भोले नाथ बिराजे है जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है. यही कारण है कि हर साल रंगपंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में लोगों ने पानी बचाने का संदेश देते हुए गुलाल से होली खेली.

koteshwar temple

सभी ने रंगों के इस पर्व पर एक दुसरो को गुलाल लगाकर शुभकामनाये दी गई और गले मिले. वही मंदिर के पूजारी ने बताया कि होलिका दहन के बाद से ही लोग बुराई पर अच्छाई की जीत पर होली का पर्व मनाते है और यह आयोजन रंगपंचमी तक चलता है यहां पर होली खेलने दूर दूर से लोग आते है.

टीकमगढ़। हर साल का तरह इस साल भी रंगपंचमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर कोटेश्वर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बुंदेली पंरपरा के अनुसार 12 गावों की टीमों होली गीत जमकर भोलेनाथ के साथ होली खेली और एक-एक दूसरों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता के अनुसार ऐस माना जाता है कि मंदिर में साक्षात शिवलिंग के रूप में भोले नाथ बिराजे है जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है. यही कारण है कि हर साल रंगपंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में लोगों ने पानी बचाने का संदेश देते हुए गुलाल से होली खेली.

koteshwar temple

सभी ने रंगों के इस पर्व पर एक दुसरो को गुलाल लगाकर शुभकामनाये दी गई और गले मिले. वही मंदिर के पूजारी ने बताया कि होलिका दहन के बाद से ही लोग बुराई पर अच्छाई की जीत पर होली का पर्व मनाते है और यह आयोजन रंगपंचमी तक चलता है यहां पर होली खेलने दूर दूर से लोग आते है.

Intro:टीकमगढ़ शिवमंदिर पर धूम धाम से मनाई गई रंगपंचमी


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ आज रंगपंचमी पर शिवधाम कुंडेश्वर मन्दिर में बड़े ही धूम धाम ओर बुंदेली गीतों के द्वारा मनाई गई होली पानी की बचत कर

वाईट 1 जमुना महाराज मन्दिर पुजारी

वाइट 2 नंदकिशोर दीक्षित ट्रस्ट अध्यक्ष शिवमंदिर कुंडेश्वर

वाइस ओबर / आज रंगपंचमी के दिन हर साल की भांति टीकमगढ़ जिले के प्रशिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में आज बड़े ही उल्लाश के साथ मन्दिर में विसाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 12 गावो की फाग होली की टीमो ने भाग लिया और सभी ने बुंदेली पंरपरा अनुसार होली गीत गाकर ओर डांस कर होली का यह रंगपंचमी पर्व मनाया गया जिसमें सेकड़ो लोग इकट्ठे हुए और मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ओर मन्दिर के सभी पुजारियों ने मिलकर आज भगवान भोले नाथ के साथ मिलकर होली खेली ओर एक दुसरो को गुलाल लगाकर सुभकामनाये दी गई और पुराने गीले शिकवे मिटाकर लोग एक दुसरो के गले मिले और खूब मस्ती के साथ होली खेली गई यहां की होली का एक बिसेस ही महत्व होता है इस मंदिर में साक्षात शिवलिंग के रूप में भोले नाथ बिराजे है जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है


Conclusion:टीकमगढ़ आज रंगपंचमी के दिन जो होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आज पानी बचाने का संदेश दिया गया क्योंकि टीकमगढ़ जिला हमेसा से ही सूखे की चपेट में रहा है इसलिए आज जो होली मिलन समारोह आयोजित किया गया मन्दिर ट्रस्ट द्वारा जिसमे सभी ने सिर्फ गुलाल का ही उपयोग किया गया किसी ने भी रंग का उपयोग नही किया और सभी ने पानी के संरक्षण पर जोर दिया गया और सभी ने रंगों के इस पर्व पर एक दुसरो को गुलाल लगाकर सुभकामनाये दी गई और गले मिले वही मंदिर के पूजारी ने बताया कि होलिका दहन के वाद से ही लोग बुराई पर अच्छाई की जीत पर यह होली का पर्व मनाते है और यह आयोजन रंगपंचमी तक चलता है यहाँ पर होली खेलने दूर दूर से लोग आते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.