निवाड़ी। जिले के ओरछा नगरी में हर साल भव्य तरीके से मनाई जाने वाली रामनवमी इस वर्ष कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण नहीं मनाई जा रही है. बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा नगरी में रामनवमी का महोत्सव हर वर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है, इसके लिए यहां तैयारियां एक हफ्ते पहले से ही शुरु हो जाती थी. इस महोत्सव में दूर-दराज से लोग शामिल होने के लिए आते थे, इसके साथ ही विदेशी सैलानी भी हर साल यहां इस आयोजन में शामिल होते थे. लेकिन जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण इस साल ओरछा नगरी सूनी पड़ी हुई है. राजा राम मंदिर के अंदर सिर्फ मुख्य पुजारी ही पूजा कर रहे हैं और मंदिर में लोगों की भीड़ जमा न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
लॉकडाउन लागू करवाने सड़क पर उतरीं गर्भवती डीएसपी
- कोरोना ने लगाया कई उत्सवों पर ग्रहण
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी किसी भी प्रकार के उत्सवों को मनानी की खुली छूट नहीं हैं. प्रशासन लगातार लोगों से त्याहारों को अपने घरों पर मनाने की अपील कर रहा है, इसके लिए प्रशासन ने जिले में कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं.