टीकमगढ़। कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश की हालत काफी खराब बनी हुई है. पूरे प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ़्यू चल रहा है. ऐसे में टीकमगढ़ जिले में भी लगातार 23 मार्च से लॉकडाउन जारी है. लोग अभी अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, तो वही हर साल रामनमवी पर जिले के बगाज माता मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता था, जिसे जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है.
यहां पर इस दौरान बुन्देलखण्ड के एक दर्जन जिलों से लाखों की संख्या में लोग आते थे और यह लोग माता को ज्वारे की खेती समर्पित करते थे. जिन लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती थीं और लोग नवदुर्गा प्रारम्भ होते ही ज्वारों की खेती पूरे नौ दिनों तक करते थे. फिर माता को राम नवमी पर यह ज्वारे अर्पित किए जाते थे.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार यह मेला निरस्त कर दिया गया है. जिसके चलते बकपुरा गांव में बने बगाज माता के मन्दिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और मन्दिर की सारी दुकानें बन्द हैं. मन्दिर के चारों ओर पुलिस का पहरा लगा हुआ है.