टीकमगढ़। जिले में आज कलेक्टर सौरभ मिश्रा के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई. कलेक्टर सौरभ मिश्रा ने गांधी चौक पर इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली मे 5 साल के बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया.
टीकमगढ़ जिले को मिशन इंद्रधनुष में शामिल किया गया, क्योकि यहां पर इस मिशन के तहत लगभग 4500 बच्चों का और 2000 महिलाओं का टीकाकरण होना है. मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी बच्चों को टिटनेस, गलघोंटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस, पोलियो जैसी बीमारियों का टीका लगाया जाता है. इससे बाल मृत्युदर को कम किया जा सकेगा वहीं इस माह मे पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.