ETV Bharat / state

टीकमगढ़ जिले में मिशन इंद्रधनुष को लेकर रैली का आयोजन - Awareness rally was organized in Tikamgarh regarding vaccination

टीकमगढ़ में आज मिशन इंद्रधनुष के तहत विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली को हरी झंडी कलेक्टर सौरभ मिश्रा ने दिखाई. रैली में लोगों को अपने बच्चों को लिए टीका लगवाने के लिए जागरुक किया गया.

Rally organized for Mission Indradhanush
मिशन इंद्रधनुष को लेकर रैली का आयोजन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:54 PM IST

टीकमगढ़। जिले में आज कलेक्टर सौरभ मिश्रा के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई. कलेक्टर सौरभ मिश्रा ने गांधी चौक पर इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली मे 5 साल के बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया.

मिशन इंद्रधनुष को लेकर रैली का आयोजन

टीकमगढ़ जिले को मिशन इंद्रधनुष में शामिल किया गया, क्योकि यहां पर इस मिशन के तहत लगभग 4500 बच्चों का और 2000 महिलाओं का टीकाकरण होना है. मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी बच्चों को टिटनेस, गलघोंटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस, पोलियो जैसी बीमारियों का टीका लगाया जाता है. इससे बाल मृत्युदर को कम किया जा सकेगा वहीं इस माह मे पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

टीकमगढ़। जिले में आज कलेक्टर सौरभ मिश्रा के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई. कलेक्टर सौरभ मिश्रा ने गांधी चौक पर इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली मे 5 साल के बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया.

मिशन इंद्रधनुष को लेकर रैली का आयोजन

टीकमगढ़ जिले को मिशन इंद्रधनुष में शामिल किया गया, क्योकि यहां पर इस मिशन के तहत लगभग 4500 बच्चों का और 2000 महिलाओं का टीकाकरण होना है. मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी बच्चों को टिटनेस, गलघोंटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस, पोलियो जैसी बीमारियों का टीका लगाया जाता है. इससे बाल मृत्युदर को कम किया जा सकेगा वहीं इस माह मे पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में आज मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैलीBody:वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में आज कलेटर सौरभ सुमन के निर्देश पर एक विशाल जनजागरूकता रैली का किया गया आयोजन जिसमे डिफ्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा ने ग़ांधी चोक पर इस रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ओर यह रैली पूरे शहर ने घूम घूम कर लोगो को जागरूक किया गया टीका करण को लेकर अधिकांश देखा जाता है !कि 0से 5 साल तक के बच्चो को समय से ओर पूरा डोज टीका करण न करवाने पर बच्चो की मौत हो जाती है !इस लिए सभी लोग अपने अपने बच्चो का टीका करन जरूर समय से करवाये टीकमंगढ़ जिले को भी मिशन इंद्र धनुष में शामिल किया गया क्योकि यहां पर इस मिशन के तहत 4500 के दरमियान बच्चो का टीकारण होना है और वही तकरिवान 2000 गर्भवती महिलाओं का भी टीकारण होना है !क्योंकि जब बच्चा मा के पेट मे होता है !और उसको सभी 11 टिंके नही लगते तो वह भी तमाम बीमारियो की चपेट में आजाता है इसलिए सभी बच्चो को टीकारण करवाना अनिवार्य होगाConclusion:टीकमंगढ़ जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत यह अभियान दिसम्बर जनबरी फरवरी ओर मार्च तक चलेगा जिसमे सभी बच्चो को टिटनेस, गलघोटू, काली खांसी ,हेपेटाइटिस, पोलियो, शहीत तमाम टिंके लगाए जावेंगे जिससे बढ़ते बाल मृत्युदर को कम किया जा सकेगा वही इस माह पुरूष नस्वन्दी पखवाड़ा चल रहा इस दौरान लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है !कि लोग पुरुष नशबंदी करवाकर परिबार नियोजन कर्यक्रम को सफल बनायें इस दौरान स्वास्थ्य बिभाग द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया और लोगो को बच्चो के टीकाकरण को लेकर भी समजगया गया और जागरूक किया गया इस दौरान डॉक्टर ओ पी अनुरागी जिला चिकित्सा अधिकारी शहीत दर्जनों की संख्या में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.