टीकमगढ़। मध्य प्रदेश दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा अगर 2019 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा, चाहे वह किसी भी प्रदेश का किसान हो. टीकमगढ़ में सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 22 लाख युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि देश में युवाओं के लिये 22 लाख पद खाली पड़े हैं. राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना का युवाओं को फायदा मिलेगा. युवा बिना परमिशन के छोटा बिजनेस चालू कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो मध्य प्रेदश के युवाओं को बिजनेस शुरु करने के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं लेनी पडे़गी.
राहुल गांधी ने कहा कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार आ रही है. कांग्रेस की सरकार बनने पर राहुल गांधी ने दावा किया है कि न्याय योजना लागू होगी और गरीब परिवार के बैंक खातों में सालाना 72 हजार रुपये आने लगेंगे.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि नरेंद्र मोदी ने सालाना 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाकर धोखा दिया. इसलिए नरेंद्र मोदी हार रहे हैं ये उनके चेहरे पर भी दिख रहा है. राफेल खरीदी मामले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चोरी का आरोप लगाया. सभा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर समेत तमाम नेता और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.