टीकमगढ़। जिले के अनुसूचित जाति के छात्रावास में एक साल से छात्रा को घटिया भोजन दिया जा रहा है, जिसको विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
छात्रावास में छात्र कच्चा खाना खाकर बीमार हो रहे हैं, जिसके बाद छात्र प्रदर्शन करते हुए कच्ची रोटियां और घटिया सब्जी लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे. छात्रों का कहना है कि, हॉस्टल प्रबंधन खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है. इस बात की शिकायत की गई, लेकिन इस पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है. फिलहाल इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि, जांच करवाई जाएगी और घटिया खाना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.