ETV Bharat / state

योगा ट्रेनर देंगे योग का प्रशिक्षण, लोगों को सेहत के प्रति करेंगे जागरूक

टीकमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. शिक्षा विभाग लोगों को योग की ट्रेनिंग दे रहा है, जिसके बाद कल योग का एक विशाल आयोजन किया जाएगा.

योगाभ्यास करते लोग
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 2:50 PM IST

टीकमगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. टीकमगढ़ में भी योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. शिक्षा विभाग योग की ट्रेनिंग करा रहा है. शुक्रवार को बाहर से आए मास्टर ट्रेनर हजारों लोगों को योगासन कराएंगे.

टीकमगढ़ में दी जा रही है योग की ट्रेनिंग

जिले में अलग-अलग जगह लोगों को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है. सुबह से योग क्लास शुरू हो जाती है. इसमें मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग लेने आए लोगों को योग के कई आसन सिखाते हैं. 21 जून यानि कल नजर बाग मैदान में एक विशाल आयोजन किया गया है, जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित तमाम जनप्रतिधि और समाजसेवी शामिल होंगे. निजी संस्था से आए मास्टर ट्रेनर कल हजारों लोगों को योग करवाएंगे, जिसे लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला शिक्षा अधिकारी सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

योग ट्रेनर डॉ. नरेंद्र जैन ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में योग बहुत ही जरूरी है. योग हमें कई तरह से लाभ देता है. योग करने से हमारे शरीर में जो भी विकार होते हैं, वो बाहर निकल जाते हैं और खून साफ होता है, इसलिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए.

टीकमगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. टीकमगढ़ में भी योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. शिक्षा विभाग योग की ट्रेनिंग करा रहा है. शुक्रवार को बाहर से आए मास्टर ट्रेनर हजारों लोगों को योगासन कराएंगे.

टीकमगढ़ में दी जा रही है योग की ट्रेनिंग

जिले में अलग-अलग जगह लोगों को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है. सुबह से योग क्लास शुरू हो जाती है. इसमें मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग लेने आए लोगों को योग के कई आसन सिखाते हैं. 21 जून यानि कल नजर बाग मैदान में एक विशाल आयोजन किया गया है, जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित तमाम जनप्रतिधि और समाजसेवी शामिल होंगे. निजी संस्था से आए मास्टर ट्रेनर कल हजारों लोगों को योग करवाएंगे, जिसे लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला शिक्षा अधिकारी सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

योग ट्रेनर डॉ. नरेंद्र जैन ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में योग बहुत ही जरूरी है. योग हमें कई तरह से लाभ देता है. योग करने से हमारे शरीर में जो भी विकार होते हैं, वो बाहर निकल जाते हैं और खून साफ होता है, इसलिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए.

Intro:एंकर इंट्रो /टीकमगढ़ जिले में कल योग योग दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही शिक्षा बिभाग के द्ववारा योग की ट्रेंनिग करवाई जा रही है मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ओर योग ट्रेनरों का कहना है लोगो को स्वास्थ्य रहने के लिए योगा बहुत जरूरी है जो तमाम विकारों का नाश करता है


Body:वाईट /01 डॉक्टर नरेंद्र जेन योग ट्रेनर टीकमगढ़

वाईट /02 हरीश अवस्थी जिलाशिक्षा अधिकारी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में कल होने बाले 5 बे विश्व योग दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है और जिले में दर्जनों झगहो पर योग की लोगो को ट्रेंनिग दी जा रही है जिससे कल जो विश्व का जो 5 बा योग दिवस है उसे बेहतरीन तरीके से मनाया जा सके जिसको लेकर टीकमगढ़ में सुबह से ही योग की क्लासे चालू हो जाती है और बच्चे बूढे जवान योग करने में मस्त होजाते है कल सुबह 6,30 बजे से नजर बाग मैदान में विशाल योग दिबस मनाया जावेगा जिसमे कलेक्टर एस पी सहित तमाम जनप्रतिधि ओर समाज सेवी ओर महिलाये भाग लेंगी ओर पतंजलि से ट्रेंड मास्टर ट्रेनर कल हजारो ओर सेकड़ो लोगों को योग करवाएंगे जिसको लेकर शिक्षा बिभाग पूरी तरह से मुस्तेद है और योग स्थलो पर जिला शिक्षा अधिकारी खुद जाकर जायजा ले रहे है और क्रीड़ा अधिकारी भी योग क्लाशो पर नजर बनाए हुए है कि कही कोई लापरवाहों न हो और योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा सके


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में योग को लेकर डॉक्टर नरेंद्र जेन जो पतंजलि से योग के मास्टर ट्रेनर है उनका कहना रहा कि व्यक्ति के जीवन मे योग बहुत ही अनिवार्य है योग हमे 4 प्रकार से लाभ देता है जिसमे योग करने से हमारे शरीर मे जो भी बिकार होते है वह बाहर निकल जाते है और खून साफ होता है !और असुद्ध खून बाहर निकल जाता है !और योग के बाद हमे ताजगी मिलती है !इसलिए लोगो को प्रतिदिन योग करना चाहिए चाहे 15 मिनिट करो यदि ज्यादा समय नही देसक्ते हो तो लेकिन योग को बीच बीच मे छोड़ना नही चाहिए योग करने से हमे शारीरिक, मानशिक ,भोतिकतात्मक , ओर परमात्मिक लाभ मिलता है जो बीमार लोगो को ठीक करने का काम करता है और बच्चो में योग करने से बौद्धिक विकास होता है और शारीरिक इसलिए बड़ी सी बड़ी बीमारियां जो इलाज से ठीक नही होती वह सिर्फ योग करने से दूर होती है इसलिए सभी को प्रतिदिन योग करना जरूरी है
Last Updated : Jun 20, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.