टीकमगढ़। पांचवें चरण के मतदान के लिए शनिवार की शाम प्रचार का शोर थम गया है. प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी आखिरी जोर आजमाइश की. टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित चार विधायकों ने प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान एक विशाल रोड शो का आयोजन भी किया गया.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के साथ टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, निवाड़ी विधायक अनिल जैन और खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने रोड शो के माध्यम से जनता से वोट मांगे. वहीं इस रोड शो की मुख्य आकर्षण सिर पर पगड़ी बांधकर चल रही लड़कियां और महिलाएं रहीं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री खटीक ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी के सामने मैदान में कोई भी नहीं है. साथ ही कहा कि सभी पार्टियां हताश हैं पूरा देश पीएम मोदी के नाम पर वोट दे रहा है और मैं भी इसलिये वोट मांग रहा हूं कि मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें.