टीकमगढ़। कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने एक सहकारी समिति प्रबंधक पर धोखाधड़ी और जालसाजी करने का मामला दर्ज किया है. समिति प्रबंधक ने किसान की जमीन के दस्तावेज पर पत्नी के नाम से उपार्जन केंद्र पर फर्जी तरीके से पंजीयन करवा लिया था. जब इस मामले की शिकायत किसान ने की, तब ये पूरा मामला उजागर हुआ.
ये पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा का बताया जा रहा है, जहां पर मचोरा गांव के किसान कृपाराम लोधी ने पत्नी के नाम से अनाज बेचने के लिए दस्तावेज जमा किया था. समिति प्रबंधक अय्यूब खान के पास किसान ने सभी दस्तावेज जैसे जमीन की बंदी, खसरा-खतौनी, आधार कार्ड सहित तमाम दस्तावेज रख दिया था. जिस पर पंजीयन कर 400 क्विंटल अनाज फर्जी तरीके से खरीदकर घपला किया गया और किसान अपना अनाज उपार्जन केंद्र पर नहीं बेच सका था.
क्योंकि उसके नाम से कोई पंजीयन नहीं किया गया था और न ही उपार्जन केंद्र पथरी से कोई मैसेज मिला, जिससे वो अपना अनाज लेकर सरकारी केंद्र पर नहीं पहुंच पाया और किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ा. जिसकी शिकायत किसान ने जतारा SDM से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद 35 से अधिक किसानों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने गेट पर एक ट्राली अनाज फैलाकर प्रदर्शन किया.
इसके साथ ही कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद कलेक्टर ने किसानों की समस्या सुनी और पुलिस को आरोपी समिति प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए, पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ धारा 420, 468, 467 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.