टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के लगभग 18 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जिसके चलते पुलिस ने सभी गांव और नदियों के किनारे बसी बस्तियों को अलर्ट जारी किया है. लोगों को समझाइश दी गई है, कि जिन निदयों और पुल पर बैरिकेट्स नहीं है वहां ना जाएं.
नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते और लोगों की जान- माल की सुरक्षा के मद्देनजर होमगाडर्स के जवान भी लागये गये है. पुलिस ने यहां तक कि गोताखोरों को बाढ़ वाले क्षेत्रों में नजर बनाए रखे के निर्देश दिये है.
पुलिस ने तालाबों किनारे बसी बस्तियों में भी अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जैसे ही पानी का स्तर बढ़ता है, तो लोग नदियों से दूर रहें और बस्तियां छोड़ दें. इन इलाकों में कभी भी बाढ़ आ सकती है.
जिले में धसान, जामुनी, उर और जमदार सभी नदियां अपने पूरे वेग के साथ वह रही है. पिछले दिनों धसान नदी में बाढ़ आने से 3 मछुआरे टापू पर फंस गए थे.