ETV Bharat / state

टीकमगढ़: जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों से की नदियों से दूर रहने की अपील - alert

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने सभी गांव और नदियों के किनारे बसे लोगों को अलर्ट जारी को किया है. लोगों की जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर होमगाडर्स के जवान भी लागये गये है.

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने जारी किया अलर्ट
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:43 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के लगभग 18 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जिसके चलते पुलिस ने सभी गांव और नदियों के किनारे बसी बस्तियों को अलर्ट जारी किया है. लोगों को समझाइश दी गई है, कि जिन निदयों और पुल पर बैरिकेट्स नहीं है वहां ना जाएं.

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने जारी किया अलर्ट

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते और लोगों की जान- माल की सुरक्षा के मद्देनजर होमगाडर्स के जवान भी लागये गये है. पुलिस ने यहां तक कि गोताखोरों को बाढ़ वाले क्षेत्रों में नजर बनाए रखे के निर्देश दिये है.

पुलिस ने तालाबों किनारे बसी बस्तियों में भी अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जैसे ही पानी का स्तर बढ़ता है, तो लोग नदियों से दूर रहें और बस्तियां छोड़ दें. इन इलाकों में कभी भी बाढ़ आ सकती है.
जिले में धसान, जामुनी, उर और जमदार सभी नदियां अपने पूरे वेग के साथ वह रही है. पिछले दिनों धसान नदी में बाढ़ आने से 3 मछुआरे टापू पर फंस गए थे.

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के लगभग 18 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जिसके चलते पुलिस ने सभी गांव और नदियों के किनारे बसी बस्तियों को अलर्ट जारी किया है. लोगों को समझाइश दी गई है, कि जिन निदयों और पुल पर बैरिकेट्स नहीं है वहां ना जाएं.

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने जारी किया अलर्ट

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते और लोगों की जान- माल की सुरक्षा के मद्देनजर होमगाडर्स के जवान भी लागये गये है. पुलिस ने यहां तक कि गोताखोरों को बाढ़ वाले क्षेत्रों में नजर बनाए रखे के निर्देश दिये है.

पुलिस ने तालाबों किनारे बसी बस्तियों में भी अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जैसे ही पानी का स्तर बढ़ता है, तो लोग नदियों से दूर रहें और बस्तियां छोड़ दें. इन इलाकों में कभी भी बाढ़ आ सकती है.
जिले में धसान, जामुनी, उर और जमदार सभी नदियां अपने पूरे वेग के साथ वह रही है. पिछले दिनों धसान नदी में बाढ़ आने से 3 मछुआरे टापू पर फंस गए थे.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में सभी नदियों में बाढ़ को लेकर पुलिस प्रसासन ने किया अलर्ट जारी की सभी सुरक्षित और सावधानी से पानी से दूर रहे


Body:वाईट /01 एम एल चौरसिया पुलिस अधिक्षक टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में वारिस के चलते नदियों में जलस्तर बढ़ने को लेकर लोगो को जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है !और पुलिस ने सभी गांवों और नदियो किनारे ओर तालाबो किनारे बसी बस्तियों में भी अलर्ट जारी किया है !जैसे ही पानी का स्तर बढ़ता है तो लोग नदियो से दूर हो जावे ओर बस्तियां छोड़ दे कभी भी बाढ़ आसक्ति है और बस्तियों में पानी भर सकता है !वही उन लोगो को भी ताकीद किया है जिनके खेत नदियो के उस पार है उनको भी समझाया गया कि वह वारिस के समय नदियो के उस पर टापुओं पर न जावे बरना वह बाढ़ में फस सकते है जिससे उनको जानमाल का खतरा हो सकता है !और जिन नदियों पुल है वहा पर भी बेरिकेट्स लगाए गए है ओर स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया कि जब पुल पर पानी हो तब पुल पार न करे जिससे पानी के तेज बहाव में कोई भी वह सकता है वही बाढ़ जैसे हालातो में होमगार्ड्स के जवान भी लगाए गए है !गोताखोर भी जो बाढ़ बाले क्षेत्रो में नजर बनाए रखे और यदि कोई पानी मे बहता है तो उसे राफ्टिंग के द्वारा बचाये ओर उनको सुरक्षित कर


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में धसान , जामुनी, उर ,ओर जमदार सभी नदिया उफान है और सभी अपने पूरे बेग के साथ वह रही है !जिसको लेकर पुलिस प्रसासन ने लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से यह अलर्ट जारी किया है कि लोग बाढ़ की मुसीवत से बचे वही पिछले दिनों धसान नदी ने बाढ़ आने से 3 मछुआरे टापू पर फस गए थे कुड़ीला गांव की नदी में जिन्हें भोपाल की ndrf की टीम ने राफ्टिंग के जरिये सुरक्षित निकाला था वह 3 दिनों तक पानी मे फसे रहे थे अक्सर देखा जाता है कि बारिश का पानी और फिर डेम फूल होने पर बाण सुजारा का भी पानी छोड़ा जाता है जिससे नदियो में बाढ़ आजाती है जिससे हालत खराव होजाते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.