ETV Bharat / state

टीकमगढ़: पुलिस ने पकड़ा 46 गौवंश से भरा कंटेनर, तीन बछड़ों की मौत - टीकमगढ़

पुलिस ने गौवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. जिसमें 46 गौवंश पाए गए है, इनमें से तीन बछड़ों की मौत हो गई है. साथ ही पुलिस ने एक लोडेड कट्टा के साथ तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:55 PM IST

टीकमगढ़। जिले में पुलिस ने खिरिया चौकी पर 46 गौवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 3 बछड़ों की मौत हो गई है. ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर से टीकमगढ़ की ओर आ रहा था. उसी दौरान पुलिस ने खिरिया पुलिस चौकी पर घेराबंद कर ट्रक को पड़ा है. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.


पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक संदिग्ध ट्रक तेज रफ्तार से जिले की ओर आ रहा है. जिसपर पुलिस ने एक टीम बनाकर कंटेनर का पीछा किया. समर्रा गांव के पास टीकमगढ़ सागर रोड के खिरिया पुलिस चौकी पर घेराबंदी कर ट्रक की चेकिंग तो पाया कि कंटेनर में करीब 46 गौवंश भरे हुए थे. जिस वजह से 3 बछड़ों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने पकड़ा 46 गौवंश से भरा कंटेनर


पुलिस ने सभी गौवंश को पपौरा गौशाला में भेज दिया है. वहीं पुलिस पकड़े गए एक आरोपी के पास लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेत भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले भी यह ट्रक सागर में इसी तरह से गौवंश ले जाते हुए पकड़ा गया था.

टीकमगढ़। जिले में पुलिस ने खिरिया चौकी पर 46 गौवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें 3 बछड़ों की मौत हो गई है. ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर से टीकमगढ़ की ओर आ रहा था. उसी दौरान पुलिस ने खिरिया पुलिस चौकी पर घेराबंद कर ट्रक को पड़ा है. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.


पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक संदिग्ध ट्रक तेज रफ्तार से जिले की ओर आ रहा है. जिसपर पुलिस ने एक टीम बनाकर कंटेनर का पीछा किया. समर्रा गांव के पास टीकमगढ़ सागर रोड के खिरिया पुलिस चौकी पर घेराबंदी कर ट्रक की चेकिंग तो पाया कि कंटेनर में करीब 46 गौवंश भरे हुए थे. जिस वजह से 3 बछड़ों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने पकड़ा 46 गौवंश से भरा कंटेनर


पुलिस ने सभी गौवंश को पपौरा गौशाला में भेज दिया है. वहीं पुलिस पकड़े गए एक आरोपी के पास लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेत भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले भी यह ट्रक सागर में इसी तरह से गौवंश ले जाते हुए पकड़ा गया था.

Intro:टीकमगढ पुलिस ने कटने जा रहा गो वंश पकड़ा


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज पुलिस ने भारी मात्रा में कटने जा रहा गोवंश को पकड़ा एक कंटेनर से आधा सैकड़ा जानवर अबैध रूप से जा रहे थे मुखविर जी सूचना पर पकड़ा

वाईट /1 सुधीर मिश्रा गो सेवक महरौनी उत्तरप्रदेश

वाईट /2 अनुराग सुजानिया एस पी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ पुलिस ने आज मुखविर की सूचना पर अबैध रूप से कटने जा रही 46 गो बंश को पकड़ा यह कंटेनर ललितपुर उत्तरप्रदेश से महरौनी उत्तरप्रदेश होते हुए टीकमगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश किया तो महरौनी में कुछ गो सेवको को इस कंटेनर पर शक हुआ तो उन्होंने खिरिया पुलिस चौकी को सूचना दी गई मगर खिरिया पुलिस चौकी उसको आसानी से निकलने दिया तो फिर लोगो ने टीकमगढ़ पुलिस को सूचना दी गई तो फिर टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने इस कंटेनर का पीछा किया तो उसने पुलिस को काफी परेसान किया लेकिन पुलिस ने इस कंटेनर को समर्रा गांव के पास टीकमगढ़ सागर रोड पर धर दबोचा इस कंटेनर में कुल 46 बछड़े ओर बेल थे जिसमें में 3 बछड़ो की मौत होगई है


Conclusion:टीकमगढ़ पुलिस ने जिस कंटेनर को पकड़ा है यह कानपुर उत्तरप्रदेश का है जो पिछले जनवरी में भिंड जिले में भी पशु धन तस्करी में पकड़ा गया था और आज फिर यह टीकमगढ़ जिले में पकड़ा गया यह लोग पशु धन को अबैध तरीके से खरीद फरोख्त कर इन तमाम जनबरो को काटने लेजाते है जो पशु कुरुरता अधिनियम के तहत आता है कंटेनर से मुक्त करवाये गए सभी जानवरो को पपौरा गो साला में छुड़वाया गया है 46 जानवरो में से 3 जानवरो की तो मोके पर ही मौत होगई थी क्योंकि यह लोग इस कंटेनर में ठूस ठूस कर इन जानवरो को भरे था और यह कंटेनर पूरी तरह से बंद था जिसमे इन जानवरों को सांस तक नही मिल रही थी और जो जानबर मारे गए उनकी दम घुटने से मौत हुई है ! वही इस मामले पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने 3 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमे कंटेनर का चालक के पास एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है और पुलिस ने कन्टेरन पर राजसात की कार्यवाही करने की बात कही और पकड़े गए 3 आरोपियों पर पशू कुरुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.