टीकमगढ़। कोरोना वायरस से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए जिले में करीब 6 सौ पुलिसकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं और लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में लगे यह कोरोना योद्धा दिनरात सेवा में लगे हुए हैं. जनसेवा का परिचय देते हुए इस महामारी से निपटने के लिए कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं.
जिले में 14 नाकों पर 230 पुलिसकर्मी और थानों सहित चलित मोबाइल सहित पुलिस बल तैनात हैं. अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बगैर दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना के इस संकट काल में पुलिसकर्मी जीवनरक्षक बनकर सामने आए हैं. प्रधानमंत्री के आव्हान पर लॉकडाउन की अवधी बढ़ाकर 3 मई कर दी गई है, जिसके चलते अब इन्हें अगले 19 दिन और कोरोना से जंग लड़ना है.