टीकमगढ़। खरगापुर-बल्देवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत धरमपुरा के मजरा बछोड़ा गांव के रहवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यहां न तो आने जाने के लिए सड़क है और न ही नालों पर पुलिया बनी हैं.
कमर तक पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
टीकमगढ़ के मजरा बछोड़ा गांव में लोगों के पास आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. नालों पर पुलिया न होने के चलते कमर तक भरे पानी से ग्रामीण को निकलना पड़ता है.
कमर तक पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण
टीकमगढ़। खरगापुर-बल्देवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत धरमपुरा के मजरा बछोड़ा गांव के रहवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यहां न तो आने जाने के लिए सड़क है और न ही नालों पर पुलिया बनी हैं.
Intro:खरगापुर-बल्देवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत धरमपुरा के मजरा बछोड़ा के रहवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित बने है।सड़क और पल न होने क्व कारण यहां पर बच्चों को आज भी गर्दन तक पानी के बीच जाना पड़ता है।विकास की दुहाई देने बाले जनप्रतिनिधियों के साथ ही संबंधित अधिकारियों का भी गांव की इस समस्या को लेकर ध्यान नही है।Body:हर साल बारिश के मौसम में जहाँ यहाँ से लोग कमर तक पानी से निकलने को मजबूर है।वही स्कूली बच्चों को बारिश के समय मे स्कूल जाने के लिए इस नाले को पार करने के लिए कपङे उतार कर बस्ते के साथ सिर पर रखते है। फिर नाले को पाए करते है।Conclusion:जान जोखिम में डालकर पानी से निकलना खतरे से कम नही है। ग्रामीण राकेश लोधी रामसेवक प्रजापति ने बताया कि यदि बारिश में तबियत बिगड़ने एवं प्रसव पीड़ा होने पर तो लोगो की समस्या गले मे फांस की तरह अटकने लगती है।ऐसे में लोग घाट पर मरीज को लिटा कर नाला पर कराते है। आला प्रशासन से कई बार नाले की मांग कर चुके है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जाता है।