निवाड़ी। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कायाकल्प अभियान 2020-21 के परिणाम की घोषणा हुई है. टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में सर्वोत्तम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा किया गया. ओरछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 2020-21 के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य केंद्र चुना गया.
कायाकल्प अवार्ड मिलने के बाद डॉक्टर रमेश आर्य ने बताया कि, किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, जन सुविधाएं और मरीजों की देखरेख मुख्य मुद्दा रहता है. जिसके अंतर्गत प्रदेश शासन की टीम औचक निरीक्षण कर निर्धारित करती हैं और अस्पतालों को अवार्ड के लिए चयनित करती है. ओरछा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से जुड़ा है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना काल काफी कठिन समय रहा है.
डॉक्टर रमेश आर्य का कहना है कि, कोरोना काल में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का आना और जिले की सीमाओं से अन्य जिलों में जाना के दौरान स्क्रीनिंग करना और जिले में आए मजदूरों को उचित समय पर इलाज पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताएं रही हैं. ऐसे में इस प्रकार के प्रोत्साहन निश्चित ही विभाग में नई ऊर्जा भरने का काम करते हैं. डॉक्टर आर्या ने बताया की, अभी भी निवाड़ी में दो से तीन हजार प्रवासी मजदूर आए हैं, प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की निर्देशन पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जिले में जगह-जगह सेंटर बनाकर संक्रमित मरीजों का भी सैंपल लिया जा रहा है.