टीकमगढ़। जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर महिला बाल विकास विभाग ने एक विशाल जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बेटियों को आगे बढ़ाने की बात पर जोर दिया गया. मंच से कलेक्टर ने कहा कि जिले की प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव की पांच-पांच निरक्षर महिलाओं को साक्षर करें. लड़कों की तरह ही लड़कियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाएं.
जो दहेज मांगता है उस घर मे शादी न करें. और लड़कियों का सम्मान और आत्मसम्मान मजबूत करें. कलेक्टर ने 10 से 18 साल तक की लड़कियों के साथ होने वाले दुष्कर्म, अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई. कलेक्टर ने कहा कि लड़कियों को होने वाले अपराधों के प्रति जागरुकता की जरूरत है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लड़कियां और महिलाएं शामिल रही.
कलेक्टर ने खेल, पढ़ाई, जूडो-कराते, शिक्षा और पेंटिंग का बेतरीन कार्य करने वालीं लड़कियों और महिलाओं को सम्मानित किया. वहीं दिव्यांग बेटियों को भी सम्मानित किया गया.