टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद वीरेंद्र खटीक अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. जिसका एक बार फिर उन्होंने परिचय दिया. जिस वक्त सांसद अपने निवास पर लोगों के साथ बैठे थे, उसी वक्त वहां दो लड़कियां स्कूटी से गिर गईं. दोनों घटना में बुरी तरह से घायल हो गई. सांसद ने जैसे दोनों को घायल अवस्था में देखा वैसे ही तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज कराया.
टीकमगढ़ की रहने वाली रेशमा और रूबी नाम की दो लड़कियां कोचिंग जा रहीं थीं. सांसद के निवास के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गईं. घटना के बाद सांसद ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया.
सांसद खटीक ने कहा कि जनसेवा करना ही एक जनप्रतिनिधि का काम होता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति आपको दिखता है तो आप सबसे पहले उसे अस्पताल पहुंचाने का काम करें. इसके लिए किसी को डरने की जरुरत नहीं है, क्योंकि जान बचाना एक बड़ा काम होता है.