टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि "मैं हार गया तो क्या हुआ, चलनी तो अपनी ही है क्योंकि सरकार तो अपनी है. दरअसल मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए. फिलहाल हर ओर राहुल लोधी के वीडियो की चर्चा हो रही है.
राहुल लोधी ने हार के बाद दिखाया सरकार का रौब: टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके राहुल लोधी के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में आमजन को संबोधित करते हुए एक बयान दिया है, जिसमें वे हार के बाद भी सरकार का रौब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. अपने जन्मदिन की पार्टी में वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनें अपनी ही चलेगी, गद्दारों ओर दुश्मनों की नहीं. काम भी सभी अपने होंगे, दुश्मनों के नहीं, अब 5 साल बाद फिर से यहीं जन्मदिन मनाया जाएगा." राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि "मैं हार गया तो क्या हुआ, सरकार तो अपनी बनी है, इसलिए सारे काम अपने होंगे" इसके अलावा राहुल ने उनके साथ भितरघात करने वालों को भी चेतावनी दी है.
Read More: |
हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं राहुल लोधी: बता दें कि राहुल लोधी और चंदा रानी गौर के बीच चुनाव हुआ था और इस चुनाव में कांग्रेस की चंदा रानी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को 8117 मतों से विधानसभा चुनाव हराया है, लेकिन मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राहुल लोधी खुद को हारा हुआ नहीं मान रहे हैं. राहुल लोधी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने लोगों के समर्थन में खड़े होने और ट्रैक्टर, जेसीबी चलाने की भी बात कही है.