निवाड़ी। मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती शराब नीति को और ज्यादा सख्त बनाने की मांग कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने एक और अभियान चलाने की बात कही है. उमा भारती ने भोपाल के एक मंदिर में अपने 4 दिवसीय प्रवास को मंगलवार को समाप्त करने से ठीक पहले बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि, मध्यप्रदेश में नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली की अपनी मांग के समर्थन में वह ‘मधुशाला में गौशाला’ अभियान शुरू करेंगी. जिसके तहत वह विशेष रूप से मंदिर और विद्यालयों के आसपास वाली मधुशालाओं को गौशालाओं में बदलेंगी. इसी के तहत 2 फरवरी से मधुशाला में गौशाला अभियान की शुरुआत बुंदेलखंड की पावन धार्मिक नगरी एवं बुंदेलखंड की अयोध्या कहीं जाने वाली ओरछा से वे करने वाली हैं.
Uma Bharti: मधुशाला में खुलेगी गौशाला, दम है तो कोई रोककर दिखाए
पवित्र तीर्थस्थल पर शराब की जगह मिले गंगाजल: पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करने वाली उमा भारती लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश की शराब नीति में बदलाव कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं. शराब की दुकानों को बंद करने और मुहिम की शुरुआत करने के लिए उमा भारती बुधवार देर रात ओरछा पहुंची. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "जहां ओरछा जैसे पवित्र तीर्थस्थल पर गंगाजल और गाय का दूध मिलना चाहिए. वहां ओरछा में द्वार से पहले शराब मिलना बेहद शर्मनाक है. राजस्व अधिकारी को जिले से ज्यादा राजस्व देने के लिए कहा गया तो उन्होंने जिले में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ा दी. ओरछा में भी सरकार मंदिर के पहले शराब की दुकान खोल कर इसे बढ़ावा दे रहे हैं''.
उमा भारती का मधुशाला में गौशाला अभियान: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मधुशाला में गौशाला की तर्ज पर शराब की दुकान का विरोध करने और शराब की दुकान से बाहर गायों को बांधने के लिए ओरछा पहुंची हैं. यहां शराब की दुकान के बाहर उनके द्वारा गायों को बांधा जाएगा. रात में ही उनके समर्थकों के द्वारा शराब की दुकान के बाहर करीब 7 से 8 खूंटी गाड़ दिए गए थे.
शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti
शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलेंगे: मंगलवार को मंदिर में मीडिया को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा था कि "प्रदेश के निवाड़ी जिले स्थित ओरछा के राम राजा सरकार के प्रवेश द्वार से पहले बनी शराब की दुकान अवैध है और विधि विभाग की भूल से उसे अदालत से स्थगन मिल गया है''. मैं बुधवार शाम को ओरछा पहुंचूगी, इसलिए मैं गुरुवार से मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं. यह एक उदाहरण होगा, बाकी मैं नई शराब नीति की प्रतीक्षा करूंगी''. उन्होंने कहा कि, शराब नीति का इंतजार किए बिना वह नियमों का उल्लंघन कर चल रही शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलना शुरू कर देंगी.