टीकमगढ़। खरगापुर सामान लेने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. साथ ही हत्या का मामला दर्ज कराने कि मांग पर अड़े रहे. परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते बुलेरो वाहन से कुचल दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या था मामला
दरअसल, थाना कुड़ीला अंतर्गत ग्राम मातौल के रहने वाले हरदयाल कुशवाहा (28) और मां श्यामबाई कुशवाहा सुबह करीब 9 बजे सामान लेने के लिए खरगापुर जा रहे थे, तभी खेरा तिगैला के पास एक बोलेरो वाहन चालक ने गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घंसू कुशवाहा निवासी मातौल से पुरानी रंजिश के कारण बुलेरो से टक्कर मार दी, फिर जब बाइक से मां बेटे गिर गए, उसके बाद गाड़ी पीछे कर मां बेटे के ऊपर चढ़ा दी, जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
परिजनों ने बताया इरादतन हत्या
परिजन कमला कुशवाहा का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि पत्नि और बेटे की इरादतन हत्या की गई है. घटना के बाद परिजनों ने दोनों शवों को खरगापुर चैराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. मामलें की जानकारी पुलिस प्रशासन ने आला अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे एसडीओपी कृष्णपाल सिंह और एसडीएम संजय जैन परिजनों को समझाइश दी और कार्रवाई की बात कही, तब कहीं जाकर परिजनों ने जाम हटाया. वहीं, अधिकारियों ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण भी किया.
रिपोर्ट नहीं लिखी तो किया चक्काजाम
परिजनों का कहना है कि जब दोनों (मृतक) घर से निकले तो पीछे से घंसू कुशवाहा बोलेरो वाहन से चला गया, जिसके बाद मृतक के चाचा लल्लू कुशवाहा ने पीछा किया, लेकिन तब तक घटना घटित हो चुकी थी. इसकी जानकारी देरी चौकी पुलिस को दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं लिखी गई. जिसके चलते परिजनों को खरगापुर आकर जाम लगाना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा और आवागमन बाधित रहा.
सिंगरौली: ट्रैक्टर पलटने से बुजुर्ग महिला समेत 4 की मौत, ड्राइवर के नशे में धुत होने की वजह से हुआ हादसा
जमीन को लेकर चल रही थी रंजिश
मृतक के पिता कमला कुशवाहा ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व से विवाद चल रहा था,कि आम सरकारी रास्ते में घंसू कुशवाहा द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण किया जा रहा था. खरगापुर तहसील में शिकायत कर दावा किया. इसके बाद पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नही की. तहसीलदार मौके पर आने की बात कहकर गुमराह करते रहे. उसी रंजिश को लेकर सोमवार को खरगापुर आते वक्त वाहन से टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी घंसू कुशवाहा पर 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.