ETV Bharat / state

टीकमगढ़: नगर पालिका के कथित फर्जी आवास बनाए जाने का मामला, बीजेपी विधायक ने दी सफाई - mp news

बाणगंगा क्षेत्र में बने आवास पर नगर पालिका द्वारा जारी नोटिस पर विधायक राकेश गिरी सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षदों की झूठी शिकायतें कर उनके परिवार की छवि धूमिल करना चाहते हैं.

नगर पालिका के कथित फर्जी आवास बनाए जाने का मामला
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:05 PM IST

टीकमगढ़। नगर पालिका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 22 अतिरिक्त आवासों को लेकर नोटिस जारी किया, जिस पर बीजेपी विधायक राकेश शर्मा ने सफाई दी है और कहा है कि वह सभी मकान वैध हैं.

नगर पालिका के कथित फर्जी आवास बनाए जाने का मामला


विधायक राकेश गिरी का कहना है कि जिन गरीबों को रहने के लिए मकान नहीं थे. उनको यह आवास दिए गए थे, जिसमें प्रति आवास ढाई लाख स्वीकृत किये गए. यह सभी मकान ढोंगा पर बीड़ी कालोनी के पीछे बनाये गए.


विधायक ने बताया कि सभी 22 मकानों की जीरो टेकिंग हुई थी और नगरपालिका के उपयंत्रियों ने ले-आउट डाला था. सभी मकानों की एक एक किश्त भी जारी की गई है, फिर यह आवास कैसे फर्जी हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद छवि खराब करने की कोशिश के तहत इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.


नगरपालिका की सीएमओ माधवी का कहना है, कि फर्जी आवास की शिकायत आई थीं, जिसकी जांच की गई. अभी 22 आवासों के हितग्राहियों ने शिकायत कर कहा है कि यह 22 आवास उनके हैं, जिस पर जांच की जा रही है.

टीकमगढ़। नगर पालिका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 22 अतिरिक्त आवासों को लेकर नोटिस जारी किया, जिस पर बीजेपी विधायक राकेश शर्मा ने सफाई दी है और कहा है कि वह सभी मकान वैध हैं.

नगर पालिका के कथित फर्जी आवास बनाए जाने का मामला


विधायक राकेश गिरी का कहना है कि जिन गरीबों को रहने के लिए मकान नहीं थे. उनको यह आवास दिए गए थे, जिसमें प्रति आवास ढाई लाख स्वीकृत किये गए. यह सभी मकान ढोंगा पर बीड़ी कालोनी के पीछे बनाये गए.


विधायक ने बताया कि सभी 22 मकानों की जीरो टेकिंग हुई थी और नगरपालिका के उपयंत्रियों ने ले-आउट डाला था. सभी मकानों की एक एक किश्त भी जारी की गई है, फिर यह आवास कैसे फर्जी हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद छवि खराब करने की कोशिश के तहत इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.


नगरपालिका की सीएमओ माधवी का कहना है, कि फर्जी आवास की शिकायत आई थीं, जिसकी जांच की गई. अभी 22 आवासों के हितग्राहियों ने शिकायत कर कहा है कि यह 22 आवास उनके हैं, जिस पर जांच की जा रही है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / नगरपालिका आवास मामले में टीकमगढ़ विद्यायक आये सामने उन्होंने कहा कि सभी 22 आवास सही है कोई नही फर्जी यह कोंग्रेस के लोग हमारी छवि खराव करने रच रहे षड्यंत्र


Body:वाइट् /01 राकेश गिरी विधायक टीकमगढ़

वाइट् /02 संतोष अहिरवार आवास हितग्राही टीकमगढ़

वाइट् /03 माधवी शर्मा सी एम ओ नगरपालिका परिषद टीकमगढ़

वाइस ओबर /टीकमगढ़ नगर पालिका में बने आवास मामले में अब टीकमगढ़ विद्यायक राकेश गिरी को मोर्चा सँभालना पड़ा और उनका कहना रहा कि नगर पालिका में 2016 में जो 292 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे यह सभी सही है और जिन गरिवो को रहने को मकान नही हुए थे उनको यह आवास दिए गए थे जिसमें प्रति आवास दो लाख 50 हजार स्वीकृत किये गए थे यह सभी मकान ढोंगा पर बीड़ी कालोनी के पीछे बनाये गए है !अब जो 22 आवासों को लेकर कोंग्रेश के पार्षद लोग झूठी शिकायते कर हमारी ओर हमारी पत्नी जो नगर पालिका अध्यक्ष है लक्ष्मी गिरी उनकी छबि खराव करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि अब नगर पालिका का चुनाव आने बाला है और सिकायत करता कोंग्रेस के लोग है और यह नगर पालिका अध्यक्ष बनने के सपने देख रहे है !उनका कहना रहा कि सभी 22 मकानों की जीरो टेकिंग हुई थी और नगरपालिका के उपयंत्रियो ने ले आउट डाला था और सभी मकानों की एक एक किश्त भी जारी की गई है फिर यह आवास कैसे फर्जी हो गए विधायक का कहना रहा कि यदि यह मकान गिराए गए तो सभी हितग्राहियों को लेकर प्रधानमन्त्री जी के पास दिल्ली जाऊंगा लेकिन गरिवो के साथ अन्याय नही होने दूंगा वही सभी हितग्राहियों ने भी टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी को आबेदन देकर न्याय की मांग की तो वही सभी हितग्राहियों ने नगरपालिका की सी एम ओ मेडम को भी आबेदन देकर कहा कि हम लोग आवास हीन थे और यह आवास हम लोगो को स्वीकृत हुए थे उनको न गिराया जावे बरना हम लोग बेघर हो जावेंगे इस तरह से सभी 22 आवासों के हितग्राही सामने आकर कांग्रेस के पार्षदो को कोशने में जुटे है कि गरिवो के आवास को यह फर्जी बताकर क्या करना चाहते है और सभी ने कहा कि यह हमारे आवास है जिनकी बिधिवित स्वीकृति हुई थी लेकिन अभी पूरा पैसा नही मिलने के कारण अधूरे बने है


Conclusion:टीकमगढ़ नगर पालिका में बने यह आवास काफी समय से सुर्खियों में थे और कोंग्रेस के पार्षदो ने 292 आवासों में से 22 आवासों को फर्जी करार देकर इसकी सिकायत करवाई थी जिसपर नगरपालिका द्वारा संज्ञान में लेकर जांच टीम बनबाकर उनकी जांच भी करवाई थी और उनको गिरवाने के लुई भी कार्यवाही प्रस्तावित की थी और इसकी जांच पी ओ डूडा द्वारा की जा रही थी सिकायत कर्ताओं का कहना था कि 270 आवास ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत थे मगर जो 22 आवास बनवाये गए थे यह सभी फर्जी थे और उसकी शिकायत करवाई थी जिससे बबाल मच गया था जब यश बात हितग्राहियों को पता चली तो सभी हितग्राहियों ने विधायक के यहां न्याय की दरकार लगाई तो इस मामले में विद्यायक राकेश को सामबे आकर मोर्चा सँभालना पड़ा तब कही जाकर यह मामला ठंडा हुआ तो वही नगरपालिका की सी एम ओ माधवी का कहना रहा कि फर्जी आवास की शिकायत आई थी जिसकी जांच की गई मगर अभी 22 आवासों के हितग्राहियों ने सिकायत कर कहा कि यह 22 आवास उनके है तो उसकी भी जांच करवाई जावेगी यह में नही कह रही कि यह फर्जी है मगर कुछ लोगो ने इनकी शिकायत की थी और अब हितग्राहियों के हिसाब से जांच करवाई जावेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.