टीकमगढ़। शहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्मी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा हेलमेट नहीं लगाने और वाहन के काग-जात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालान काट दिया. लेकिन चालान का पैसा मांगने पर आरोपी पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा.
दरअसल मामला गृहस्थी बाजार के पास कुंअरपुरा रोड का है, जहां रविवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से गुजरे रॉबिन रजक नाम का लड़का अपनी स्कूटी से पहुंचा, जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो उसके पास नही थे. युवक हेलमेट भी नहीं लगाए था तो पुलिस ने चालान काट दिया.
चालान की पैसा मांगने पर आरोपी युवक पुलिस को ही गंदी-गंदी गालियां देने लगा. उसके बाद अपने पिता राजेन्द्र रजक को लेकर आ गया. जहां आरोपी के पिता ने भी पुलिस को गालियां देने लगा. उसके बाद एक सिपाही को मारने दौड़ा. घटना का वीडियो बनाने पर आरोपी मोबाइल छींनकर जमीन पर पटक दिया.
बाप-बेटे का हाई प्रोफाइल ड्रामा करते रहे और कोतवाली पुलिस के 40 जवान और कोतवाली टीआई और पुलिस एसडीओपी खड़े चुपचाप देखते रहे. किसी ने भी उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. ड्रामें के डर से पुलिस भी वहां से भाग खड़ी हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ धारा 353, 332, 294, और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.