ETV Bharat / state

टीकमगढ़: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी, चालान के पैसे मांगने पर बाप-बेटे ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा - टीकमगढ़ समाचार

शहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्मी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा हेलमेट नहीं लगाने और वाहन के कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालान काट दिया. लेकिन चालान का पैसा मांगने पर आरोपी पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा.

टीकमगढ़: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी, चालान के पैसे मांगने पर बाप-बेटे ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 12:07 AM IST

टीकमगढ़। शहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्मी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा हेलमेट नहीं लगाने और वाहन के काग-जात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालान काट दिया. लेकिन चालान का पैसा मांगने पर आरोपी पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा.

टीकमगढ़: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी, चालान के पैसे मांगने पर बाप-बेटे ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा


दरअसल मामला गृहस्थी बाजार के पास कुंअरपुरा रोड का है, जहां रविवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से गुजरे रॉबिन रजक नाम का लड़का अपनी स्कूटी से पहुंचा, जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो उसके पास नही थे. युवक हेलमेट भी नहीं लगाए था तो पुलिस ने चालान काट दिया.


चालान की पैसा मांगने पर आरोपी युवक पुलिस को ही गंदी-गंदी गालियां देने लगा. उसके बाद अपने पिता राजेन्द्र रजक को लेकर आ गया. जहां आरोपी के पिता ने भी पुलिस को गालियां देने लगा. उसके बाद एक सिपाही को मारने दौड़ा. घटना का वीडियो बनाने पर आरोपी मोबाइल छींनकर जमीन पर पटक दिया.


बाप-बेटे का हाई प्रोफाइल ड्रामा करते रहे और कोतवाली पुलिस के 40 जवान और कोतवाली टीआई और पुलिस एसडीओपी खड़े चुपचाप देखते रहे. किसी ने भी उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. ड्रामें के डर से पुलिस भी वहां से भाग खड़ी हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ धारा 353, 332, 294, और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

टीकमगढ़। शहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्मी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक द्वारा हेलमेट नहीं लगाने और वाहन के काग-जात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालान काट दिया. लेकिन चालान का पैसा मांगने पर आरोपी पुलिस के साथ अभद्रता करने लगा.

टीकमगढ़: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी, चालान के पैसे मांगने पर बाप-बेटे ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा


दरअसल मामला गृहस्थी बाजार के पास कुंअरपुरा रोड का है, जहां रविवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से गुजरे रॉबिन रजक नाम का लड़का अपनी स्कूटी से पहुंचा, जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो उसके पास नही थे. युवक हेलमेट भी नहीं लगाए था तो पुलिस ने चालान काट दिया.


चालान की पैसा मांगने पर आरोपी युवक पुलिस को ही गंदी-गंदी गालियां देने लगा. उसके बाद अपने पिता राजेन्द्र रजक को लेकर आ गया. जहां आरोपी के पिता ने भी पुलिस को गालियां देने लगा. उसके बाद एक सिपाही को मारने दौड़ा. घटना का वीडियो बनाने पर आरोपी मोबाइल छींनकर जमीन पर पटक दिया.


बाप-बेटे का हाई प्रोफाइल ड्रामा करते रहे और कोतवाली पुलिस के 40 जवान और कोतवाली टीआई और पुलिस एसडीओपी खड़े चुपचाप देखते रहे. किसी ने भी उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. ड्रामें के डर से पुलिस भी वहां से भाग खड़ी हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ धारा 353, 332, 294, और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गुंडागर्दी


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ पुलिस के साथ सरेआम गुंडा गर्दी वाहन चेकिंग के दौरान 2 लोगो ने मचाया उत्पात ओर पुलिस पर किया हमले का प्रयास विवाद देख पुलिस उल्टे पाव भागी

वाईट /1 सुरेश सेजवाल sdop टीकमगढ़

वाइस ओबर / आज लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा वाहनो की बिसेस चेकिंग की जा रही थी गृहस्थी बाजार के पास कुँआरपुरा रोड पर जिस दौरान सभी बाहनों की चेकिंग कर कागजात ओर हेलमेट चेक किये जा रहे थे तभी वहां से गुजरे रॉबिन रजक नाम का लड़का अपनी स्कूटी mp36 mk2932 से आरहा था और जब इससे गाड़ी के कागजात मांगे तो वह इसके पास नही थे और यह हेल्मेट भी नही लगाए था तो उसका चालान काटा गया और पैसे मांगे तो यह भड़क गया और पुलिस को गन्दी गन्दी गालियां बकने लगा और फिर यह आने पिता राजेन्द्र रजक को लेकर आगया तो फिर उसके पिता ने भी पुलिस को गन्दी गन्दी गालियां देकर अपमानित करने लगा और यह एक सिपाही को मारने दौड़ा तो सिपाही ने भाग कर इससे पीछा छुटाया ओर फिर राजेन्द्र जब घटना के वीडियो बना रहा था तो उसने उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर दे मारा जिससे वह फुट गया यह बाप बेटे हाई प्रोफाइल ड्रामा करते रहे और कोतवाली पुलिस के 40 जवान और कोतवाली टी आई और पुलिस sdop सब कुछ चुपचाप यह उसका ड्रामा देखकर डर गए और किसी ने भी उसको पकड़ने की हिम्मत नही जुटाई ओर वह पुलिस को गन्दी गन्दी गालियां देता रहा कि सारे चोर है और पुलिस उसके ड्रामे के डर से वहां से भाग कड़ी हुई


Conclusion:टीकमगढ़ सायद पुलिस की इतनी बेइज्जती कहि भी नही देखी जितनी आज इन 2 लोगो ने की जबकि पुलिस अपनी कार्यवाही के दौरान सही थी फिर भी पुलिस को वहां से दुम दवाकर भागना पड़ा आखिर क्यों यह एक बहुत ही बड़ी बात है इस ड्रामे को सेकड़ो लोगो ने देखा और इन लोगो ने सरेआम पुलिस की बर्दी की छि छि लेदर कर अपमानित किया गया और वहां पर कब्रेज कर रही मीडिया को भी गाली गलौज कियागया ओर मीडिया के दवाब में फिर पुलिस को डरते डरते इन दोनों बाप बेटे रॉबिन रजक ओर राजेन्द्र रजक के खिलाफ धारा 353, 332, 294, ओर 34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी आरोपी को पुलिस पकड़ नही पाई है जब यह सरेआम पुलिस की माँ बहिन एक करता रहा और जब पुलिस नही पकड़ सकी तो अब कैसे पकड़ेगी जो एक बड़ी बात है और आरोपी अपने घर की महिलाये लेकर भी आगये थे और महिलायों ने भी पुलिस की खूब खबर ली थी पुलिस की इतनी बेइज्जती सायद कभी हुई हो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.