टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में महिला अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है, हालात यह हैं कि आज कल घरों में भी महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. टीकमगढ़ के देहात थाने के मबई में एक नाबालिग का गांव के ही एक लड़के रविन्द्र लोधी ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया.
घटना बुधवार शाम की बताई जा रही, जब यह नाबालिग अपने घर में थी. तब युवक अपने साथी के साथ बाइक से आया और उसे ले गया. घर में नाबालिग के अलावा उसका छोटा भाई था. आरोपी के नंबर से पता चला कि वह नाबालिग को दिल्ली ले गया है. वहीं परिजनों ने का आरोप है कि पुलिस ने नामजद मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस ने किसी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पहले आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश कर रही है. नाबालिग के मिलने के बाद उसके बयान लेकर आरोपी पर मामला दर्ज किया जाएगा.