टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत टीकमगढ़ में आयोजित किसान ऋण माफी के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि 2 महीने में ही सरकार ने जनता से किए कई वादे पूरे कर दिए हैं. कांग्रेस सरकार घोषणा नहीं करती, काम करती है. सड़क हादसों पर उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए जल्द ही नया कदम उठाने जा रहे हैं, जिससे सड़क हादसों को रोका जा सके. जो लोग परिवहन नियमों का पालन नहीं करेंगे या नियमों को तोड़ेंगे, उनका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ सरकार के आने के बाद से अब तक किए गए सारे कामों को गिनाते हुए कहा कि सरकार लगातार अपने वादे पूरे कर रही है. चाहे वो किसानों की ऋणमाफी हो या बिजली का बिल आधा करना, सभी वादे सरकार ने पूरे किए हैं. वहीं उन्होंने युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवा स्वाभिमान योजना शुरु कर दी है.
बता दें कि किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में गोविंद सिंह ने मंच से 30 किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र भी दिए. जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत बड़ागांव तहसील के 20 हजार से ज्यादा किसानों का करीब 1 करोड़ से ज्यादा का कर्जा माफ किया गया है. इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने तहसील भवन के लिए भूमिपूजन भी किया.