टीकमगढ़। ईटीवी भारत के 'एजेंडा एमपी का' मुहिम का बड़ा असर हुआ है. प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में माना है कि अभी तक 100 फीसदी कर्जमाफी नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने ये कभी नहीं कहा कि मध्यप्रदेश के सभी किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए हैं. उन्होंने 100 फीसदी किसानों की कर्जमाफी नहीं होने की बात स्वीकारी है.
मंत्री ने बताया कि अभी तक हमारी सरकार 20 लाख किसानों के कर्ज माफ कर चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर झुनझुना नहीं पकड़ाया है, बल्कि कर्ज हकीकत में माफ किया जा रहा है. बीजेपी सिर्फ आरोप लगाना जानती है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन वह मध्यप्रदेश सरकार और बाढ़ प्रभावित किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जोकि सरासर गलत है.
मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी के सबसे ज्यादा 28 सांसद हैं. वह क्या कर रहे हैं. प्रदेश के बीजेपी नेताओं को ढोल-नगाड़े लेकर दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों को जगाना चाहिए, ताकि वे मध्यप्रदेश सरकार से सौतेला व्यवहार न करें और मध्यप्रदेश के किसानों के हक में सहयोग करें.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हमारी गरज नहीं शिवसेना की है. जब वह हमसे सहयोग मांगेगी तो हम विचार करेंगे. वैसे भी महाराष्ट्र की जनता पर चुनाव का बोझ नहीं लादना चाहिए.