टीकमगढ़। किसानों को गाजर घास से निजात दिलाने के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र टीकमगढ़ द्वारा अनोखा तरीका खोजा गया है, जिसके लिए अमेरिका से मेक्सिकन बीटल मंगवाए जा रहे हैं. जो जो बिना फसल को नुकसान पहुंचाए गाजर घास नष्ट कर देंगे.
गाजर घास फसलों को अंदर से नष्ट कर देती है. जिससे किसान हर साल परेशान रहते हैं. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गाजर घास को खत्म करने के लिए कई शोध किए जा चुके हैं पर सभी प्रयास फेल हो गए. हाल ही में कृषि अनुसंधान केंद्र में किए गए शोध में मेक्सिकन बीटल द्वारा गाजर घास नष्ट करने का प्रयास सफल हुआ है. मेक्सिकन बीटल नाम का कीड़ा सिर्फ चार माह का होता है. ये सिर्फ गाजर घास ही खाता है और किसी भी प्रकार के पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
पायलेट प्रोजेक्ट के तहत अनुसंधान केंद्र द्वारा 500 नर और 500 मादा कीड़े उन्नत भारत तकनीकी योजना के अंर्तगत मंगवाए जा रहे है, जो गाजर घास में छोड़ने पर उसको जड़ से ख़त्म कर देंगे. टीकमगढ़ जिले के प्रत्येक गांव में 100 नर और 100 मादा बीटल किसानों को पालने के लिए निशुल्क दिए जाएंगे.