ETV Bharat / state

पुलिस ने किया मयंक हत्याकांड का खुलासा, एक महिला समेत नौ गिरफ्तार - गिरफ्तार कर लिया

टीकमगढ़ पुलिस ने मयंक हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की बात कही जा रही है, आरोपी ने याथियों के साथ मिलकर मयंक को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:48 PM IST

टीकमगढ़। जिले की पुलिस ने मयंक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने बताया कि मयंक का अपहरण और हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है, हत्या के बाद मृतक का शव नदी में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


हत्या का मुख्य आरोपी और मयंक के बीच अच्छी दोस्ती थी और आरोपी की पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध बन गए थे. दोनों के रिश्ते के बारे में आरोपी को पता चल गया, जिसके बाद आरोपी ने मयंक की हत्या करने का प्लान बनाया.

मयंक हत्याकांड का खुलासा


पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्लान के मुताबिक पहले मयंक को अपनी कार में बिठाकर ढाबे पर ले गया और शराब पिलाई, इसके बाद आरोपी ने मयंक को गोली मार दी, गोली लगने पर भी जब मयंक की मौत नहीं हुई तो, आरोपी ने उसका गला घोट दिया.


हत्या के बाद आरोपियों ने मयंक की लाश को पलेरा और नौगांव के बीच धसान नदी की तेज धार में फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी और उसके साथी उत्तर प्रदेश अपनी बहन के पास चले गए थे. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक महिला, मुख्य आरोपी समेत कुल नौ लोगों का गिरफ्तार किया है.

टीकमगढ़। जिले की पुलिस ने मयंक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने बताया कि मयंक का अपहरण और हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है, हत्या के बाद मृतक का शव नदी में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


हत्या का मुख्य आरोपी और मयंक के बीच अच्छी दोस्ती थी और आरोपी की पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध बन गए थे. दोनों के रिश्ते के बारे में आरोपी को पता चल गया, जिसके बाद आरोपी ने मयंक की हत्या करने का प्लान बनाया.

मयंक हत्याकांड का खुलासा


पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्लान के मुताबिक पहले मयंक को अपनी कार में बिठाकर ढाबे पर ले गया और शराब पिलाई, इसके बाद आरोपी ने मयंक को गोली मार दी, गोली लगने पर भी जब मयंक की मौत नहीं हुई तो, आरोपी ने उसका गला घोट दिया.


हत्या के बाद आरोपियों ने मयंक की लाश को पलेरा और नौगांव के बीच धसान नदी की तेज धार में फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी और उसके साथी उत्तर प्रदेश अपनी बहन के पास चले गए थे. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक महिला, मुख्य आरोपी समेत कुल नौ लोगों का गिरफ्तार किया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ पुलिस ने किया मयंक हत्याकांड का खुलासा अबैध सम्बन्धो के चलते मयंक की की गई थी हत्या और फिर डेड बॉडी को नदी में वहां दिया था 9 आरोपी गिरफ्तार


Body:वाइट् /01 अनिल माहेश्वरी d i जी छतरपुर रेंज छतरपुर

वाइस ओबर / टीकमगढ पुलिस ने आज बहुचर्चित मयंक अपहरण कांड का खुलासा किया गया है !मयंक खरे उम्र 25 साल नरसिंघ कोलोनी चकरा रोड टीकमगढ की हत्या कर उसकी बॉडी को नदी में वहाया गया था दरअसल यह घटना अबैध सम्बन्धो के चलते घटी मयंक इशाक के घर पर बैठने आता था काफी समय से ओर उसके अबैध सम्बन्ध उसकी पत्नी से बनगये ओर यह दोनों के शारीरिक सम्बन्ध भी बन गए थे जिसका पता इशाक को लगा और इशाक ने चोरी छिपकर अपनी पत्नी और मयंक को देख भी लिया था तो इशाक ने फिर मयंक को निपटाने की प्लानिग की ओर इसने मयंक को पार्टी के बहाने अपनी कार से एक ढाबा पर ले गया और उसको शराब पिलाई ओर उसको एक गोली मारी जो उसके कंधे में लगी और दूसरी गोली बंदूक से मारी तो वह गाड़ी में लगी लेकिन मयंक बच गया था तो फिर इसने अपने रिश्तेदार इकवाल के सहयोग से मयंक का गला दवाकर उसकी हत्या कर दी कारी गांव के पास एक जंगल के पास ओर फिर यह मबई गांव गया जहाँ पर उंसने अपने रिस्तेदारो इकवाल ओर मजीद के सहयोग से खून से भिड़ी गाड़ी को धोया इटायली के गांव के तालाव के पास ओर वही पर मयंक का पेंट ओर चप्पल छोड़ गए थे और उसको एक सफेद चादर में लपेटकर पलेरा ओर नोगाव के पास धसान नदी में तेज बहाव के पानी मे फेक दिया था और फिर यह इशाक ओर इकवाल अपनी बहिन फातिमा के पास उनके घर धौर्रा थाना अजनार उत्तरप्रदेश गए थे जहाँ पर उसकी वहिन ने इनका सहयोग किया था और दूसरे कपड़े पहिनाए थे इसके अलावा इनका सहयोग करने वाले 5 ओर आरोपियो को पुलिस ने अलग अलग जगहो से गिरफ्तार किया गया था


Conclusion:टीकमगढ इस मामले में पुलिस ने इशाक ओर इकवाल को मोहनगढ़ पुलिस थाने के मध्यप्रदेश और उतरप्रदेश की सीमा के पास से अचर्रा से गिरफ्तार किया गया 3 दिन पहिले जिसमे पुलिस ने इशाक ओर इकवाल पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है !और पुलिस ने इसका सहयोग करने बाले पन्नालाल चतुर्वेदी निवासी इटायली,मजीद खा इटायली,रहीम खान इटायली ,शहीद खा इटायली, फातमा खान धौर्रा थाना अजनार जिला महोबा उतरप्रदेश आविद खां गुड़गांव कल्लू खान चकरा रोड टीकमगढ आदि को गिरफ्तार कर आज इस मामले का खुलासा किया गया मयंक के परिजन काफी दिनों से परेसान थे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे थे और भूंख हड़ताल भी कर रहे थे आज से
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.