टीकमगढ़। जिले की पुलिस ने मयंक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने बताया कि मयंक का अपहरण और हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है, हत्या के बाद मृतक का शव नदी में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हत्या का मुख्य आरोपी और मयंक के बीच अच्छी दोस्ती थी और आरोपी की पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध बन गए थे. दोनों के रिश्ते के बारे में आरोपी को पता चल गया, जिसके बाद आरोपी ने मयंक की हत्या करने का प्लान बनाया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्लान के मुताबिक पहले मयंक को अपनी कार में बिठाकर ढाबे पर ले गया और शराब पिलाई, इसके बाद आरोपी ने मयंक को गोली मार दी, गोली लगने पर भी जब मयंक की मौत नहीं हुई तो, आरोपी ने उसका गला घोट दिया.
हत्या के बाद आरोपियों ने मयंक की लाश को पलेरा और नौगांव के बीच धसान नदी की तेज धार में फेंक दिया. हत्या के बाद आरोपी और उसके साथी उत्तर प्रदेश अपनी बहन के पास चले गए थे. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक महिला, मुख्य आरोपी समेत कुल नौ लोगों का गिरफ्तार किया है.