टीकमगढ़। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 3 लोगों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. पति, पत्नी और बेटी के शव मिलने से इलाके में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर मौजूद बेटे ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
-
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में श्री लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि मृतकों के…
">टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में श्री लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 21, 2023
साथ ही मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि मृतकों के…टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में श्री लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 21, 2023
साथ ही मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि मृतकों के…
आत्महत्या मामले पर कमलनाथ ने की जांच की मांग: टीकमगढ़ के खरगापुर थाने के गांव मातौल निवासी लक्ष्मण ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली. इसमें पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई, लेकिन बेटा मौके से भाग निकला. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है, जहां परिवार के 3 सदस्यों का शव खरगापुर रेलवे ट्रैक पर मिला. शव को ट्रैक पर पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मृतक के बेटे ने ही पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस को रोते-रोते बेटे ने बताया कि "पापा को पुलिसवालों ने धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है." फिलहाल इस मामले पर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज से जांच की मांग की है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस: खरगापुर थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया कि "पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सुसाइड की वजह तलाशने में जुटी हुई है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके अलावा एफएसएल टीम को घटनास्थल पर जांच करते हुए मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला था, जिसके अनुसार उसकी शिनाख्त लक्ष्मण निवासी मातौल के रूप में की गई है. वहीं अन्य 2 शव उसकी पत्नी रजनी और बेटी के बताए जा रहे हैं."