ETV Bharat / state

छेड़छाड़ करने पर जिला अस्पताल में महिलाओं ने कर दी मनचले की पिटाई - युवक के छेड़खानी करने

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में एक युवक के छेड़खानी करने पर वहां मौजूद महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मनचले की सरेआम पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिला अस्पताल में लाइव पिटाई
लाइव पिटाई
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:45 PM IST

टीकगमगढ़। जिला अस्पताल में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें एक मनचले की महिलाओं ने चप्पलों से जोरदार पिटाई कर दी. अस्पताल परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं युवक को चप्पलों से पीट रही हैं.

मनचले की LIVE पिटाई


जानकारी के मुताबिक जिले के भडरा गांव की आशा कार्यकर्ता मरीजों को लेकर जिला अस्पताल आई थी और दवा लेने के लिए लाइन में खड़ी थी. लाइन में पीछे खड़े एक मनचले ने महिला के साथ छेड़खानी कर दी, जिससे महिला घबरा गई और उसने अपनी साथ कि महिलाओं को बुलाकर इस मनचले को पकड़ा और जमकर चप्पलों से पिटाई कर डाली.


घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक की पिटाई देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच मनचला भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला

टीकगमगढ़। जिला अस्पताल में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें एक मनचले की महिलाओं ने चप्पलों से जोरदार पिटाई कर दी. अस्पताल परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं युवक को चप्पलों से पीट रही हैं.

मनचले की LIVE पिटाई


जानकारी के मुताबिक जिले के भडरा गांव की आशा कार्यकर्ता मरीजों को लेकर जिला अस्पताल आई थी और दवा लेने के लिए लाइन में खड़ी थी. लाइन में पीछे खड़े एक मनचले ने महिला के साथ छेड़खानी कर दी, जिससे महिला घबरा गई और उसने अपनी साथ कि महिलाओं को बुलाकर इस मनचले को पकड़ा और जमकर चप्पलों से पिटाई कर डाली.


घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक की पिटाई देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच मनचला भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिला अस्पताल में एक मजनू को छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ा महिलाओं ने सरेआम की पिटाई जिसका वीडियो हुआ बायलरBody:वाईट /01 क्रांति आदिवासी आशा कार्यकर्ता भादरा

वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिला अस्पताल में भी अब महिलाय सुरक्षित नही है !और उनके साथ सरेआम छेड़खानी की घटनाएं हो रही है !जिससे महिलाय परेसान है !जिला अस्पताल में एक महिला के साथ सरेआम छेड़खानी की गई दरअसल टीकमंगढ़ जिले के भडरा गांव की आशा कार्यकर्ता क्रांति देवी आदिवासी मरीजो को लेकर जिला अस्पताल आई थी और दवा लेने वह लाइन में लगी थी तभी पीछे से एक मनचले ने क्रांति के साथ हाथ डालकर छेड़खानी की गई जिससे महिला घबरा गई और उसने अपनी साथ कि महिलाओं को बुलाकर इस मनचले को पकड़ा और पकड़कर जमकर चप्पलों से धुनाई कर डाली और उसको अस्पताल केम्पस से बाहर लेजाकर जम कर खवर मजनू पिटाई के दौरान बचने के लिए पागलों जैसी हरकते करने लगा क्रांति ओर उसकी साथ कि महिलाओं ने इस मजनू की अच्ची खबर ली और उसके होश ठिकाने लगा दिए लेकिन मारपीट के दौरान यह मजनू भागने में सफल रहा ओर इस घटना की मारपीट का बीडियो सोसल मीडिया पर जमकर बायलर हो रहा है!Conclusion:टीकमंगढ़ जिला अस्पताल में घटी इस घटना की पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही करवाई महिला ने ही उसको किये की सजा सार्वजनिक रूप से दी गई मारपीट कर पीड़ित महिला ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 20 मिनिट तक मनचले की पिटाई की गई जिसे देखने सेकड़ो लोगो का मजमा लग गया था लेकिन यह युबक कहा था यह किसी को अभी तक पता नही चल सका और भीड़ का फायदा उठाकर यह मनचला भाग निकला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.