ETV Bharat / state

टीकमगढ़ के एक पार्क में 20 साल से बिना चश्मे के बैठे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी - Tikamgarh Municipality

टीकमगढ़ के सबसे बड़े पार्क में बापू की प्रतिमा बिना चश्मे के स्थापित है, फिर भी नगरीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

mahatma-gandhi-sitting-in-a-park-without-glasses-for-20-years-in-tikamgarh
टीकमगढ़ में बिना चश्मे के बापू
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 3:12 PM IST

टीकमगढ़। शहर के एक पार्क में गांधी की प्रतिमा स्थापित है, मगर इस प्रतिमा से गांधी का चश्मा गायब है और ये चश्मा आज गायब नहीं हुआ बल्कि ये करीब 20 साल से गायब है. फिर भी आज तक किसी जनप्रतिनिधि,अधिकारी और कर्मचारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जबकि ये पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है.

20 साल से बिना चश्मे के बैठे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

महात्मा गांधी का चश्मा महज मामूली चश्मा नहीं है बल्कि उनके प्रतीक चिन्ह के रूप में माना जाता है. फिर भी इस ओर नगरीय प्रशासन का ध्यान ना देना उनकी लापरवाही साफ दिखाता है. इस मामले पर नगर पालिका सीएमओ एमएम सिद्दिकी से जब पूछा गया तो वो गलती पर पर्दा डालते नजर आए, उनका कहना है कि 'गांधी जी का चश्मा लोहे का है और इसी वजह से वो चोरी हो सकता है, इसलिए उसे उतारकर रख दिया जाता है और जब कोई जयंती होती तो प्रतिमा को चश्मा पहना दिया जाता है.

बता दें कि इस पार्क का निर्माण टीकमगढ़ के महाराजा वीर सिंह जूदेव ने 1953 में करवाया था और उसी दौरान इस पार्क में गांधी प्रतिमा को लगवाया गया था. इस पार्क का उद्घाटन देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने टीकमगढ़ आकर किया था और बापू की प्रतिमा को चश्मा भी पहनाया था, लेकिन आज बापू बगैर चश्मे के बैठे-बैठे इन लापरवाह जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे है.

टीकमगढ़। शहर के एक पार्क में गांधी की प्रतिमा स्थापित है, मगर इस प्रतिमा से गांधी का चश्मा गायब है और ये चश्मा आज गायब नहीं हुआ बल्कि ये करीब 20 साल से गायब है. फिर भी आज तक किसी जनप्रतिनिधि,अधिकारी और कर्मचारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जबकि ये पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है.

20 साल से बिना चश्मे के बैठे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

महात्मा गांधी का चश्मा महज मामूली चश्मा नहीं है बल्कि उनके प्रतीक चिन्ह के रूप में माना जाता है. फिर भी इस ओर नगरीय प्रशासन का ध्यान ना देना उनकी लापरवाही साफ दिखाता है. इस मामले पर नगर पालिका सीएमओ एमएम सिद्दिकी से जब पूछा गया तो वो गलती पर पर्दा डालते नजर आए, उनका कहना है कि 'गांधी जी का चश्मा लोहे का है और इसी वजह से वो चोरी हो सकता है, इसलिए उसे उतारकर रख दिया जाता है और जब कोई जयंती होती तो प्रतिमा को चश्मा पहना दिया जाता है.

बता दें कि इस पार्क का निर्माण टीकमगढ़ के महाराजा वीर सिंह जूदेव ने 1953 में करवाया था और उसी दौरान इस पार्क में गांधी प्रतिमा को लगवाया गया था. इस पार्क का उद्घाटन देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने टीकमगढ़ आकर किया था और बापू की प्रतिमा को चश्मा भी पहनाया था, लेकिन आज बापू बगैर चश्मे के बैठे-बैठे इन लापरवाह जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में देश के राष्ट्रपिता का अपमान 20 साल से एक पार्क में बेठे गांधी जी बगैर चश्मे के जबकि चश्मा गांधी जी का होता है !प्रतीक चिन्ह फिर भी जानबूझकर अपमान नगर प्रसासन के द्वारा मामला गम्भीर


Body:ptc/01 सूर्यप्रकाश गोस्वामी रिपोर्टर टीकमगढ

वाईट /01 मनोरमा शर्मा समाजसेविका टीकमगढ

वाईट /02 राजेन्द्र अधरव्यु बरिष्ठ पत्रकार टीकमगढ

वाईट /03 राजेन्द्र अधरव्यु बरिष्ठ पत्रकार टीकमगढ

वाईट /04 एम एम सिद्दिकी प्रभारी सी एम ओ नगरपालिका टीकमगढ़

वाइस ओबर /जहां पर आज हमारा देश राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी की 150 वी जयंती समारोह बड़े ही उल्लास के साथ मना रहा तो वही टीकमगढ़ जिले में हमारे बापू जी का तिरस्कार ओर अपमान खुलेआम किया जा रहा है !टीकमगढ़ नगरपालिका के एक पार्क में गांधी जी की प्रतिमा स्थापित है !मगर इस प्रतिमा से गांधी जी का चश्मा गायब है !यह चश्मा आज गायब नहीं हुआ बल्कि यह चश्मा तकरिवन 20 साल से गायब है !मगर आजतक किसी जनप्रतिनिधि ओर अधिकारी और कर्मचारियो ने कोई ध्यान नही दिया गया जबकि यह पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है !जिसमे सभी घूमने जाते लेकिन आजतक किसी ने भी गांधी जी के चश्मे तरफ नजर नही दौड़ाई जो एक बड़ा दुर्भाग्य की बात है !गांधी जी का चश्मा महज मामूली चश्मा नही है !बल्कि गांधी जी का चश्मा एक प्रतीक चिन्ह के रूप में माना जाता है !गांधी जी का चश्मा, छड़ी ओर किताब यह सभी एक प्रतीक चिन्ह माने जाते है !मगर नगरपालिका की यह बड़ी लापरवाही माफी लायक नही है !जहां देश के प्रधानमंत्री मोदी जी गांधी जी को अपना आदर्श के रूप में मानते है !और प्रधानमंत्री जी ने राष्टपिता गांधी जी के इस चश्मे को देश की मुद्रा पर सम्मानजनक स्थान दिया गया और मोदी मिशन स्वछता अभियान में भी चश्मा को चुनागया ओर इस अभियान के प्रचार और प्रसार मे चश्मा को स्थान दिया गया लेकिन टीकमगढ़ नगरपालिका इस पार्क में बेठे महात्मागांधी जी को चश्मा पहनाना नगरीय प्रसासन ने जरूरी शायद नहीं समझा और आज गांधी जी की प्रतिमा का खुलकर अपमान किया जा रहा है !जो गांधी जी की भावनाओ के साथ कुठाराघात है !और उनका अपमान वही यहां के समाजसेविका ओर बरिष्ठ पत्रकार गलत बताया ओर कहा कि गांधी जी का चश्मा एक प्रतीक चिन्ह के रूप में माना जाता है !आज देश मे आजादी गांधी जी की देन है !लेकिन नगरपालिका के अधिकारी शायद नहीं चाहते होंगे कि गांधी जी अच्छा देख सके इसलिए चश्मा उतार दिया हो लेकिन यह एक गम्भीर मामला है !गांधी जी को तत्काल चश्मा पहिनना चाहिए जो यह बहुत ही बड़ी गलती है !जिसने देश को आजाद करवाने इतनी बड़ी कुर्वानी दी हो और उनके साथ इतना गन्दा मजाक कभी भी बर्दाश्त नही किया जाबेगा !


Conclusion:टीकमगढ जिले में गांधी जी की यह अनोखी प्रतिमा होगी देश की जहां पर गांधी जी बगैर चश्मे के बिराजमान है ! आपने गांधी जी को बगैर चश्मे का कही भी नही देखा होगा लेकिन यहां पर तो 20 साल से गांधी से चश्मा उतारकर मजाक किया जा रहा है !तभी तो गांधी जी ने कहा था है राम , तो वही इस मामले नगरपालिका के प्रभारी सी एम ओ एम एम सिद्दिकी का कहना रहा कि गांधी जी का चश्मा लोहे का है !और उसे चोर चोरी के ले जाते है !इसलिए गांधी जी के चश्मे को उतारकर रख दिया जाता है !और जब कोई जयंती होती तो यह चश्मा गांधी जी को पहिना दिया जाता है !और यह अपनी गलतियों पर पर्दा डालते नजर आए !अब हम आपको बता दे कि इस राजेन्द्र पार्क में गांधी जी की यह प्रतिमा कब स्थापित की गई थी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के नाम से यह पार्क कानिर्माण टीकमगढ़ के महाराजा वीर सिंह जूदेव ने 1953 में करवाया था और उसी दौरान इस पार्क में गांधी जी की मूर्ति लगवाई थी और उसका उद्घाटन देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी ने टीकमगढ़ आकर किया था और बापू जी को चश्मा भी उन्होंने पहिनाया था लेकिन आज गांधी जी बगैर चश्मे के बेठे बेठे इन लापरवाह जनप्रतिनिधियों ओर नगरपालिका केअधिकारियों ओर कर्मचारियो को कोसते नजर आरहे है !यह मामला बेहद गम्भीर है !जिसे आज etv भारत उठाने जा रहा है !
Last Updated : Feb 1, 2020, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.