टीकमगढ़। कोरोना वायरस से जिले के लोगों के बचाव और उसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 23 मार्च से पूरी तरह लॉक डाउन किया गया था. जिले में लॉकडाउन लगातार 14 दिनों तक सफल भी रहा, लेकिन 15वें दिन टीकमगढ़ जिले में लॉकडाउन कमजोर पड़ गया और लोग सुबह से ही पूरे दिन बाजार में घूमते रहे. जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं.
लेकिन पूरे बाजार और शहर में कही भी कोई पुलिस नजर नहीं आई, जिस कारण लोग बेखौफ होकर सड़कों पर घूमते नजर आए. तो कई लोग बाजार में फर्राटे भरकर गाड़ियां चला रहे थे. हालांकि नाकों पर जरूर पुलिस रही. मगर वहां पर भी कोई रोक टोक नहीं देखी गई. उत्तरप्रदेश के लोग मध्यप्रदेश में और मध्यप्रदेश के लोग उत्तरप्रदेश में जाते रहे.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे कोरोना वायरस से लड़ा जा सकेगा. यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब जिले पर कोरोना वायरस का खतरा जरूर मंडरा सकता है.