टीकमगढ़। अधिवक्ताओं ने एक मुंशी के खिलाफ जिला एव सत्र न्यायधीश को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि, कोर्ट परिसर में बैठने वाला मुंशी सोशल मीडिया में खुद को हाईकोर्ट का वकील बताता है और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पक्षकारों के साथ ठगी कर पैसे ऐंठता है. जिससे अधिवक्ताओं के पेशे पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बार कौंसिल के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में वकीलों ने जिला जज से शिकायत कर मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि, मुंशी छोटेलाल यादव अपने आप को रजिस्टर्ड वकील बताता है और कोर्ट में ड्रेस पहनकर भी आता है. वकीलों का आरोप है कि मुंशी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर वसूली करता है. जिससे न्यायालय का माहौल गंदा हो रहा है. जिले के सभी रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं छवि धूमिल हो रही है. लोगों में अधिवक्ताओं के प्रति गलत धारणा बन रही है.
बार कौंसिल के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर ने बताया कि, मुंशी फेसबुक में खुद को जबलपुर हाईकोर्ट का वरिष्ट वकील बताता है. जबकि वो रजिस्टर्ड वकील भी नहीं है. एडवोकेट नेत्र प्रकाश शुक्ला का मुंशी मात्र है. उन्होंने कहा कि, मुंशी फर्जी वकील बनकर असली वकीलों की छवि धूमिल करने में लगा हुआ है. वकीलों ने मुंशी के खिलाफ देहात पुलिस थाना में भी शिकायत की है और उसके खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.