टीकमगढ़। जिले में एक हफ्ते से लगातार सर्दी का सितम जारी है. लोग तेज ठंड से परेशान हैं. इस बार ठंड ने 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इस ठंड से मंदिर भी प्रभावित हो रहे हैं. इसी के चलते टीकमगढ़ जिले में बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में भी ठंड का प्रभाव देखने को मिला, जहां पर हर सोमवार हजारों भक्तों की लंबी-लंबी लाइने लगती थी, वो अब ठंड की वजह से नही दिखाई दे रही है. इस कड़ाके की ठंड ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि तेज ठंड के चलते मंदिर में भक्त के आने की संख्या में कमी आयी है. जिले का तापमान 26 दिसंबर के बाद से लगातार कम होता जा रहा है. पिछले चार दिनों में ये तापमान 6 डिग्री से गिरकर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. यही वजह है कि मंदिर में लोगों की भीड़ कम हो गई है.