ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड के चलते मंदिरों में भक्तों की कमी, टीकमगढ़ में पारा 3 डिग्री तक पहुंचा

टीकमगढ़ जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध शिवमंदिर को भी प्रभावित किया है. इससे मंदिर पहुंचने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आयी है.

Lack of devotees in kundeshwar temple due to hard cold in tikamgarh
शिवमंदिर कुंडेश्वर में नही पहुंच रहे भक्त
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 5:02 PM IST

टीकमगढ़। जिले में एक हफ्ते से लगातार सर्दी का सितम जारी है. लोग तेज ठंड से परेशान हैं. इस बार ठंड ने 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इस ठंड से मंदिर भी प्रभावित हो रहे हैं. इसी के चलते टीकमगढ़ जिले में बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में भी ठंड का प्रभाव देखने को मिला, जहां पर हर सोमवार हजारों भक्तों की लंबी-लंबी लाइने लगती थी, वो अब ठंड की वजह से नही दिखाई दे रही है. इस कड़ाके की ठंड ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है.

शिवमंदिर कुंडेश्वर में नही पहुंच रहे भक्त

मंदिर के पुजारी का कहना है कि तेज ठंड के चलते मंदिर में भक्त के आने की संख्या में कमी आयी है. जिले का तापमान 26 दिसंबर के बाद से लगातार कम होता जा रहा है. पिछले चार दिनों में ये तापमान 6 डिग्री से गिरकर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. यही वजह है कि मंदिर में लोगों की भीड़ कम हो गई है.

टीकमगढ़। जिले में एक हफ्ते से लगातार सर्दी का सितम जारी है. लोग तेज ठंड से परेशान हैं. इस बार ठंड ने 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इस ठंड से मंदिर भी प्रभावित हो रहे हैं. इसी के चलते टीकमगढ़ जिले में बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में भी ठंड का प्रभाव देखने को मिला, जहां पर हर सोमवार हजारों भक्तों की लंबी-लंबी लाइने लगती थी, वो अब ठंड की वजह से नही दिखाई दे रही है. इस कड़ाके की ठंड ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है.

शिवमंदिर कुंडेश्वर में नही पहुंच रहे भक्त

मंदिर के पुजारी का कहना है कि तेज ठंड के चलते मंदिर में भक्त के आने की संख्या में कमी आयी है. जिले का तापमान 26 दिसंबर के बाद से लगातार कम होता जा रहा है. पिछले चार दिनों में ये तापमान 6 डिग्री से गिरकर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. यही वजह है कि मंदिर में लोगों की भीड़ कम हो गई है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने बुन्देलखण्ड के प्रशिद्ध शिवमंदिर को भी प्रभावित किया है !जहां हजारो लोग पहुंचते थे मगर ठंड के चलते लोगो का आना हुआ कम मन्दिरो की रौनक हुई कम


Body:वाईट /01 संजय यादव बड़ागांव धसान भक्तगण

वाईट /02 पंडित पुष्पेंद्र तिवारी शिवमंदिर कुंडेश्वर


वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लगातार एक हफ्ते से शर्दी का सितम जारी है!लोग तेज ठंड से बेहद परेसान है !इस बार ठंड ने 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है !इतनी कड़कड़ाती तेज ठंड 20 साल पहिले पड़ा करती थी लेकिन अब पड़ रही है !तेज ठंड से मन्दिर भी प्रभावित हो रहै !टीकमगढ़ जिले का ओर बुन्देलखण्ड का प्रसिद्ध शिवमंदिर कुंडेश्वर में भी ठंड का प्रभाव देखने को मिला जहा पर प्रति सोमबार हजारो भक्तो की लंबी लंबी कतारें लगती थी दर्शनों ओर पूजा पाठ करने के लिए लेकिन आज मन्दिर में हजारो की जगह यह आकंड़ा सैकड़ों में सिमटता दिखाई दिया ओर लोग कड़ाके की ठंडी के चलते घरो से नही निकले और कपड़ो में दुबके रहे जिससे मन्दिर पर आज सुना सुना लगा जहाँ पर सोमबार को भक्तो से मन्दिर परिसर पूरा खचाखच भरा रहता आज वह परिसर खाली पड़ा और मन्दिर के पुजारी का भी कहना रहा कि तेज ठंड के चलते भक्त लोग कम ही आ पारहे है !यहा पर काफी तेज शर्दी पड़ रही है !जिससे लोग ओर महिलाये घरो से नही निकल रही ओर मन्दिर भी नही आरही है !पहिले सोमबार को आज हजारो लोग आते थे लेकिन ठंड ने उनका आना कम कर दिया जिससे शर्दी का प्रभाव भोले नाथ के भक्तो ओर उनकी भक्ति पर भी पड़ रहा है


Conclusion:टीकमगढ जिले के शिवधाम मन्दिर पहुंच रहे कुछ भक्तो का भी यही कहना रहा कि तेज ठंड के चलते मन्दिर में लोग नही आरहे है !और लोग ऐसी तेज ठंड से बचने के उपाय खोजने में जुटे है !जिले में लगातार एक हफ्ते से पड़ रही तेज ठंड से लोगो का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है इतनी तेज ठंड होने से आग भी हिम्मत हारती दिखाई पड़ती है !हाथ पैरों में ठंड से अकड़न ओर ठिठुरन से लोग बेहद परेसान है !टीकमगढ़ जिले में लगातार तापमान गिर रहा है जिससे सभी को परेसानी हो रही है !इस बार की ठंड ने मन्दिरो को भी प्रभावित किया है !जिले में लगातार 26 दिसबंर को न्यूनतम तापमान 6,2 रहा और अधिकतम 19,8 डिग्री सेल्सियस 27 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 3,5 रहा और अधिकतम 16,5 डिग्री सेल्सिय रहा 28 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 1,5 रहा और अधिकतम 17,6 रहा जो सबसे कोल्ड डे के रूप में माना गया था और 29 दिसम्बर को 5,6 न्यूनतम तापमान रहा और अधिकतम 18 ओर आज 30 दिसम्बर को 3,8 न्यूनतम तापमान रहा इस तरह टीकमगढ़ जिले के लोग शर्दी के सितम से परेसान है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.